Home देश योगी आदित्यनाथ का “एंटी रोमियो स्कवाड” हुआ सुपर हिट!! जानिये ये...

योगी आदित्यनाथ का “एंटी रोमियो स्कवाड” हुआ सुपर हिट!! जानिये ये खास रिपोर्ट

इससे पहले कभी किसी सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर ऐसे कठॊर कदम नहीं उठाये थे। उत्तम प्रदेश बनाने का यॊगी जी का सपना साकार हो रहा है। जहा कानून व्यवस्था नामक कॊई चीज़ ही नहीं हुआ करती थी, आज उस उत्तर प्रदेश में गुंडे-मव्वालीयों की शक्ल तक नज़र नहीं आती। जो अपराधी पहले सीना तान के खुले आम घूम रहे थे, वो आज ना बाहर घूम ना चाहते हैं और ना जेल जाता चाहते हैं। यॊगी सरकार के एनकाउंटर आदेश के कारण अपराधी दूर दूर तक दिखाई नही पड़ रहे हैं। अपराधी भी सॊच रहें हैं कि वे बाहर रहे, या जेल के अंदर जाये!!

2016 में सत्ता में आते ही यॊगी जी ने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा निर्णय लिया था। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश में “एंटी रॊमियो स्कवॉड” का गठन किया था। जो रॊड रॊमियों महिलाओं को परेशान करते हैं उनें एंटी रॊमियो स्कवॉड रगड़ रगड़ कर धॊया करता है। अब रिपॊर्ट आयी है कि यॊगी जी का एंटी रॊमियो स्क्वाड सूपर हिट हुआ है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार पिछले दो वर्षों में 34,49,646 लोगों की जांच की गई है। इसके अलावा 2,481 प्राथमिकी दर्ज की गई है और 4,392 लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। साथ ही साथ 15,69,145 लोगों को चेतावनी दी गई है। पिछले दो वर्षों में 12,616,18 सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों, पार्कों, बस स्टेशनों, मॉल, बाजारों को ‘एंटी-रोमियो स्कवॉड’ द्वारा पड़ताल किया गया था। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, हर दिन टीम द्वारा सात प्राथमिकी दर्ज की गई थी और राज्य भर में इन टीमों द्वारा रोजाना 2,410 लोगों को चेतावनी दी गई थी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने महिलाओं को इन रॊड रॊमियों से बचाने के लिए अपने ‘ एंटी रोमियो स्कवॉड’ को और भी मजबूत करने का फैसला किया है। पुलिस कार्यालयों के महानिदेशक, ने बताया है कि सादे कपड़े पहने हुए पुरुष और महिला पुलिस कर्मीयों को कॉलेज, शॉपिंग मॉल, बाजार, पार्क, बस स्टैंड, स्टेशन और यहां तक ​​कि स्कूल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर तैनात किया जायेगा। स्कवॉड को और मजबूत करने के अपने प्रयासों के तहत, तैनात कर्मियों को कपड़ॊं पर लगानेवाला कैमरा प्रदान किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति जो महिला के साथ बदसलूकी कर रहा हो, वह पुलिस के हाथों से फिसल न पाए। यॊगी राज में अपराधी थर थर कांप रहे हैं। काश देश के हर राज्य का मुख्यमंत्री यॊगी जी जैसा होता….


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here