Home देश शानदार: ओलिंपिक में भारत का एक और पदक पक्का, इस बॉक्सर ने...

शानदार: ओलिंपिक में भारत का एक और पदक पक्का, इस बॉक्सर ने बनायी सेमीफाइनल में जगह

बॉक्सिंग में भारत की लवलीना बोरगोहेन ने इतिहास रच दिया है। वह सेमीफाइनल में पहुंची गई हैं। इसी के साथ भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है। लवलीना ने महिला 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की  निएन चिन चेन को मात दी. पहला राउंड बेहद करीब रहा था। दूसरे राउंड में लवलीना हावी रहीं। उन्होंने 5-0 से ये राउंड अपने नाम किया।

तीनों राउंड में लवलिना ने प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज को टिकने नहीं दिया। पहले राउंड में 5 में से 3 जजों ने लवलिना के पक्ष में फैसला सुनाया है। दूसरे राउंड में सभी 5 जजों ने लवलिना को विजेता पाया। तीसरे राउंड में 4 जजों ने लवलिना को बेहतर बताया। इस तरह लवलिना ने 4-1 से मुकाबला जीता। बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में पहुंचते ही मेडल पक्का हो जाता है। लवलिना का सेमीफाइनल मुकाबला 2019 की वर्ल्ड चैंपियन तुर्की की एना लाइसेंको से होगा।

लवलिना ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की सिर्फ दूसरी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं। उनसे पहले एमसी मेरीकॉम ने 2012 लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीता था। असम के गोलाघाट जिले की रहने वाली लवलिना ओलिंपिक में भाग लेने वाली असम की पहली महिला खिलाड़ी हैं। लवलिना ने बॉक्सिंग में आने से पहले किक बॉक्सिंग करती थी, वह किक बॉक्सिंग में नेशनल लेवल पर मेडल जीत चुकी हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here