Home Technology महंगाई की मार: वोडाफोन एयरटेल के बाद अब Amazon Prime ने भी...

महंगाई की मार: वोडाफोन एयरटेल के बाद अब Amazon Prime ने भी बढ़ाये दाम, 50% तक महंगा होगा Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के बाद अब अमेजन प्राइम की मेंबरशिप भी महंगी हो गई है। अमेजन प्राइम मेंबरशिप वाले ग्राहकों को स्पेशल ऑफर मिलते हैं और सेल के दौरान अन्य ग्राहकों से पहले शॉपिंग का मौका मिलता है। इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो, अमेजन म्यूजिक, प्राइम रीडिंग और प्राइम गेमिंग की भी सुविधा मिलती है।

अमेजन प्राइम की मेंबरशिप 50 फीसदी तक महंगी होने वाली है। इसकी शुरुआत 13 दिसंबर 2021 से होगी जिसके बाद वार्षिक मेंबरशिप की कीमत 1,499 रुपये हो जाएगी जो कि फिलहाल 999 रुपये है। वार्षिक मेंबरशिप की कीमत में 500 रुपये का इजाफा हो रहा है। इसका असर मासिक और तिमाही प्लान पर भी पड़ेगा।

नए अपडेट के बाद अमेजन प्राइम मेंबरशिप का 999 रुपये वाला पैक 1,499 रुपये का हो जाएगा। इसकी वैधता 12 महीने की है। वहीं 329 रुपये वाला तिमाही प्लान 459 रुपये का हो जाएगा और 129 रुपये वाले मासिक प्लान की कीमत 179 रुपये हो जाएगी। नई कीमत की शुरुआत 13 दिसंबर से हो जाएगी। अमेजन प्राइम को पांच साल पहले भारत में पेश किया गया था

अमेजन प्राइम 18-24 आयु वर्ग के उन ग्राहकों के लिए भी कीमतों में बदलाव करने वाला है जो कि मई 2021 से प्राइम यूथ ऑफर का हिस्सा हैं, हालांकि नए अपडेट के बाद युवा ग्राहकों को फायदा ही होगा, क्योंकि युवा ग्राहकों के लिए मासिक और तिमाही प्राइम मेंबरशिप की कीमत को 164 रुपये से घटाकर 64 रुपये और 299 रुपये को घटाकर 89 रुपये कर दिया गया है और सालाना शुल्क को 749 रुपये से घटाकर 499 रुपये कर दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here