Home देश भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकियों को ठोक डाला… एक जवान...

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकियों को ठोक डाला… एक जवान भी हुआ शहीद

भारत में अब गर्मियां धीरे-धीरे बढ़ने वाली हैं, जिससे जम्मू-कश्मीर में भी बर्फ पिघलनी शुरू हो जाती है और इसी का फायदा उठाते हुए हर बार आतंकी यहाँ से घुसपैठ की कोशिश करते हैं। लेकिन भारतीय जवान भी आतंकियों की इन नापाक हरकतों का जवाब देने के लिए हर वक्त बॉर्डर पर चौकस रहते हैं। पिछले कुछ समय से भारतीय आर्मी पूरे जम्मू-कश्मीर में एक विशेष अभियान चलाकर यहाँ चुन-चुनकर आतंकियों का खात्मा करने में भी लगी हुई है। रविवार को आतंकियों का एक दल नियंत्रण रेखा के पास केरन सेक्टर से घुसपैठ करने की फिराक में लगा हुआ था। आतंकियों की मौजूदगी की भनक लगते ही सेना ने मोर्चा संभाला।

यह भी पढें:- सात जमाती जंगल के रास्ते आ रहे थे उत्तराखंड की सीमा में, पुलिस ने इस तरह दबोचा

इसके बाद चली मुठभेड़ में सेना ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस कार्रवाई में भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है, जबकि दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल भी बताये जा रहे हैं। बर्फबारी के कारण फिलहाल इलाके में फंसे सेना के जवानों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। गुगुलदारा तीन बहक इलाके में सेना की 8 जाट रेजिमेंट ने तलाशी अभियान चलाया था। सेना को पता चला था कि इस इलाके के आसपास आतंकियों का एक समूह घुस गया है जो मौका मिलते ही हमला करने की फिराक में है। बुधवार को भी सेना ने तलाशी शुरू की थी जब दोनों ओर से कुछ गोलीबारी की खबरें आई थीं।

यह भी पढें:- मुस्लिम गर्भवती महिला को सरकारी अस्पताल ने नहीं किया भर्ती, नवजात की मौत

शनिवार सुबह भी भारतीय सेना ने कुलगाम जिले में बटपुरा इलाके की घेराबंदी कर चार आतंकियों को ढेर कर दिया था। आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। ये सभी आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए बताये जा रहे हैं। नादिमर्ग में स्थानीय लोगों की हत्या में इन्हीं आतंकियों का हाथ बताया जा रहा था। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान अनंतनाग के आरवनी के मोहम्मद अशरफ  मलिक, दमहाल हांजीपुरा के शाहिद सिदीक और चवालगाम के वकार यत्तू के तौर पर हुई, जबकि चौथा उनका सरगना चिमर का रहने वाला एजाज अहमद नायकू उर्फ मुसा था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here