Home देश बड़ी खबर: 24 घंटे में अमेरिका और ब्राजील से भी ज्यादा नये...

बड़ी खबर: 24 घंटे में अमेरिका और ब्राजील से भी ज्यादा नये मामलों का रिकाॅर्ड, 904 लोगों की मौत

पूरे देश में कोरोना का तांडव जारी है, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों के भीतर भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 19 लाख के पार पहुंच गया है यहां एक दिन में 56,282 नए केस सामने आए हैं तो वहीं 904 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 19 लाख 64 हजार 536 हो गई है, जिनमें 5 लाख 95 हजार एक्टिव केस हैं तो वहीं 13 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।वहीँ अमेरिका और ब्राजील की बात करें तो दोनों देशों में बीते दिन अमेरिका 55,100 और ब्राजील में 54,685 मामले आए।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड में दुखद हादसा: भाई को राखी बांधकर लौट रही बहन की पति समेत दर्दनाक मौत

40 हजार 699 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, इसके साथ देश में संक्रमण से मौत की दर यानी मृत्यु दर भी 2.07% हो गई है, 4 अगस्त तक भारत में अब तक 2,14,84,402 सैंपल टेस्ट किए गए है, वहीं 4 अगस्त को एक दिन में 6,19,652 सैंपल टेस्ट किए गए है, मालूम हो कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है, अमेरिका और ब्राजील में कोरोना से बीते दिन क्रमश: 55,100 और 54,685 मामले आए, संक्रमण के मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: पति की हुयी कोरोना वायरस से मौत, पत्नी ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here