Home देश कश्मीकर में आतंकियों की काली करतूत, पांच मजदूरों को मार डाला, सेना...

कश्मीकर में आतंकियों की काली करतूत, पांच मजदूरों को मार डाला, सेना तलाश में जुटी

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने मंगलवार को नापाक हरकत को अंजाम दिया। राज्य के कुलगाम क्षेत्र में आतंकियों ने पांच गैर कश्मीरी लोगों की हत्या कर दी। मारे गए सभी नागरिक कश्मीर में मजदूरी करते थे। मजदूरों को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा गया है। एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। मारे गए सभी श्रमिक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं। इससे पहले सुबह आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में भी एक स्कूल के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया।

मारे गए मजदूरों के नाम कमालुद्दीन, मुरसालिम, रोफिक, नोमुद्दीन और रफीकुल है। मंगलवार को हुए हमले में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हो गया है। घायल शख्स का नाम जोहिरुद्दीन है जिसका अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है। ये सभी मजदूर एक महीने पहले काम करने के लिए कश्मीर गए थे। इनकी हत्या की खबर आते ही बोखारा बाहलनगर में हाहाकार मचा हुआ है। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, पूरा गांव सदमे की हालत में है।

स्वचालित हथियारों से लैस पांच से छह आतंकी कतरस्सु गांव में दाखिल हुए। उन्होंने गांव के बाहरी छोर पर रह रहे गैर कश्मीरी श्रमिकों के डेरे पर दस्तक दी और वहां मौजूद करीब सात लोगों को बाहर निकालकर अपने साथ चलने को कहा। आतंकी उन्हें वहां से कुछ दूरी पर ले गए और फिर उन्होंने उन पर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर दी। गोलियां लगते ही सभी श्रमिक जमीन पर गिर पड़े। भारतीय सुरक्षाबलों ने हत्यारे आतंकियों को मार गिराने का अभियान छेड़ दिया है। देर शाम तक कुलगाम सहित पूरे कश्मीर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here