Home देश बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, CRPF के 4 जवान शहीद, दो की...

बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, CRPF के 4 जवान शहीद, दो की हालत गंभीर

विधानसभा चुनाव के ठीक पहले और पवित्र करवा चौथ पर्व के दिन माओवादियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बीजापुर जिले में बासागुड़ा थाना क्षेत्र के मुरदंडा गांव के पास शनिवार शाम 4.30 बजे माओवादी हमले में केंद्रीय सुरक्षा बल के 4 जवान शहीद हो गए। वहीं, दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शहीद जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को ही बीजापुर के पड़ोसी जिले सुकमा के कोंटा से प्रचार अभियान की शुरुआत की है।
बस्तर के डीआइजी रतनलाल डांगी ने बताया कि सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान मुर्दोण्डा गांव के पास माओवादियों ने बारूदी सुरंग (आइइडी) विस्फोट किया। इसकी चपेट में आने से चार जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल जवान को हेलिकॉप्टर से रायपुर लाया जा रहा है। बस्तर के डीआइजी रतनलाल डांगी ने बताया कि घटना के बाद पूरे इलाके में सर्चिंग की जा रही है। साथ ही अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here