Home देश वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया के विमान में 19 यात्री...

वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया के विमान में 19 यात्री कोरोना संक्रमित, वुहान शहर पहुंचा था विमान

वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया का विमान चीन के वुहान शहर पहुंचा था। जहाँ एयर इंडिया के उड़ान के 19 भारतीय यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

एयर इंडिया ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि विमान दिल्ली से 277 यात्रियों को लेकर 30 अक्टूबर को चीन के वुहान शहर के एयरपोर्ट पर पहुंचा हुआ था। जहाँ पर कोरोना जांच के दौरान 19 भारतीय कोरोना संक्रमित पाए गए। हालांकि, भारत से सभी यात्री कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर विमान में सवार हुए थे। इसके साथ ही एयर इंडिया विमान सेवा ने कहा कि वह कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करता है।

दिल्ली से उड़ान भरने वाले इस विमान में 277 यात्री सवार थे। इनमें से 58 यात्रियों को कोविड अस्पताल और क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है। बाकी अन्य यात्रियों को होटल में ही क्वारंटाइन किया गया है। इसके चलते एयर इंडिया ने कहा कि वुहान के लिए आगामी फ्लाइटों को स्थगित किया जा सकता है।

जानकारी के लिए आपको बता दें चीन के वुहान शहर में ही सबसे पहले कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे। इसके बाद से ही पूरे विश्व में कोरोना ने महामारी का रूप ले लिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here