Home देश दुखद :16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन से भी नहीं बची 13 माह...

दुखद :16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन से भी नहीं बची 13 माह की वेदिका की जान

13 महीने की वेदिका शिंदे को बचाने के लिए 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन लगाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुणे जिले के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची वेदिका शिंदे को मृत घोषित कर दिया। बच्ची के पिता ने  बताया कि दुर्लभ बीमारी के इलाज के लिए क्राउड फंडिंग और इसी तरह दान में मिले पैसों से 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन खरीदा गया था। बता दें कि दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 13 महीने की बच्ची के लिए पूरी दुनिया के लोग दुआ कर रहे थे। यहां तक कि उसके इलाज के लिए दुनिया के कई लोगों द्वारा दी गयी आर्थिक सहयोग के बाद उसे 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन लगाया गया था। लेकिन बीते रविवार शाम को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में बच्ची की मृत्यु हो गई।

वेदिका शिंदे के पिता सौरभ शिंदे के मुताबिक रविवार सायं वेदिका को  अचानक सांस की समस्या हुई। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए जहाँ बच्ची को वेंटिलेटर पर रखा गया और डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने के लिए तमाम कोशिशें कीं। बताते हैं कि जब पिछले महीने बच्ची को 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन लगाया गया तो उसकी हालत में सुधार हो रहा था। पिछले महीने ही बच्ची के माता-पिता ने उसका जन्म दिन भी मनाया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here