Home क्रिकेट क्या है बॉक्सिंग डे, और क्यों है क्रिकेट में इतना महत्वपूर्ण?

क्या है बॉक्सिंग डे, और क्यों है क्रिकेट में इतना महत्वपूर्ण?

दरसल बॉक्सिंग डे, क्रिसमस के बाद वाला दिन होता है, और दुनियाभर में यह ईसाइयों के लिए छुट्टी और जश्न का दिन होता है, तो इस तरह से हम यह कह सकते हैं कि 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे और उसके अगले दिन यानी 26 दिसम्बर को होता है बॉक्सिंग डे। और बॉक्सिंग डे को खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, न्यूज़ीलैण्ड, कनाडा, के साथ कुछ अन्य राष्ट्रमंडल देशों में भी मनाया जाता है। तो चलिए इस बात से आपको ये तो समझ आ ही गया होगा कि आखिर बॉक्सिंग डे है क्या।

अब बड़ते हैं दूसरे और महत्वपूर्ण मुद्दे की तरफ। प्राचीन ग्रामीण समारोहों में बॉक्सिंग दिवस का संबंध खेल से होता था। जनधारणा यह बनी कि यह दिवस बॉक्सिंग के खेल से संबद्ध है हालांकि ‘बॉक्स ‘ शब्द का अर्थ डिब्बा या पैकिंग भी हो सकता है जैसे कि क्रिसमस गिफ्ट्स के डिब्बे। पर बहुत पहले से ही इस दिन पुरस्कार वाली लड़ाई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाने लगी थी। और यह तो आपको पता ही होगा की क्रिकेट के जनमदाता इंगलैंड का यह राष्ट्रीय खेल और और साथ ही ऑस्ट्रेलिया का भी क्रिकेट राष्ट्रीय खेल है। जिसकी वजह से बहुत पहले से ही बॉक्सिंग डे के दिन क्रिकेट मैच का आयोजन होने लगा था।

तो क्रिकेट के दीवानों के लिए छुट्टी से अच्छा क्या दिन हो सकता है और वो भी तब जब एक दिन पहले ही क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया हो। तो लगभग 1950 से अब तक अमूमन हर साल ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड 26 दिसंबर को क्रिकेट मैच जरुर खेलते हैं। और खेल के लिए ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से अच्छी कोई जगह नहीं है। तो इस ग्राउंड पर एक टेस्ट मैच हर साल ज़रूर खेला जाता है। और जो आज यानी 26 दिसम्बर 2017 को भी खेला जा रहा है इग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच। ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के साथ साथ ही अब बॉक्सिंग डे मैच ने साउथ अफ्रीका, भारत, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका में भी महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here