Home उत्तराखंड देश के बारह चित्रकारों में शामिल हुआ उत्तराखंड का लाल, बढाया प्रदेश...

देश के बारह चित्रकारों में शामिल हुआ उत्तराखंड का लाल, बढाया प्रदेश का मान

नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले मुकुल तिवारी जी को अन्तराष्ट्रीय आर्टिस्ट कैलेंडर में जगह दी गयी है। इस कैलेंडर में मुकुल तिवारी के साथ साथ पूरे भारत की 11 और आर्टिस्ट को भी यह स्थान हासिल हुआ है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले मुकुल तिवारी उत्तराखंड के एकलोते चित्रकार हैं| कला के क्षेत्र में कार्य कर रही अनंत फाउंडेशन संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर 2018 का प्रकाशन किया गया है, और इसी कैलेंडर में उत्तराखंड के लाल को ये स्थान हासिल हुआ है।

मुकुल तिवारी जी ने बात करते हुए कहा कि कला विषय पर ही उनके अभी तक तीन लघु शोधपत्र प्रकाशित किये जा चुके हैं। मुकुल तिवारी अभी तक फ्रांस, नीदरलैंड,  इंगलैंड, मुंबई और दिल्ली में अब तक 60  से भी ज्यादा स्थानों पर अपनी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगा चुके है। इन कला प्रदर्शिनी में मुकुल द्वारा बनायी गयी पेंटिंग की काफी तारीफें पहले ही हो चुकी हैं| जिसके परिणाम स्वरुप ही आज मुकुल तिवारी को यह सम्मान हासिल हो पाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल वर्तमान मे मुकुल राजकीय इंटर कॉलेज मौना रामगढ़ में कला शिक्षक के रूप में तैनात हैं। और हमें उम्मीद है वो ऐसे ही प्रदेश और देश का नाम ऐसे ही रोशन करते रहेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here