Home क्रिकेट अंडर 19 वर्ल्ड कप का ये उत्तराखंडी तेज गेंदबाज, फैंकता है 145+...

अंडर 19 वर्ल्ड कप का ये उत्तराखंडी तेज गेंदबाज, फैंकता है 145+ की स्पीड से गेंद

आजकल न्यूजीलैंड में क्रिकेट विश्व कप खेला जा रहा है और ये विश्व कप खेला जा रहा है लड़कों के अंडर 19 उम्र का। जिसमे कल यानी रविवार को भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ था और इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रन के बड़े अंतर से मात दे है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन तो अच्छा था ही पर जिस तरह से भारत के तेज गेंदबाजों ने इस मैच में प्रदर्शन किया उससे हर किसी की निगाहें इस वर्ल्ड कप और खासकर के कि इस गेंदबाज पर लग गयी हैंक्यूंकि अगर भारत में गेंदबाजों की अगर बात हो तो हमेशा दिमाग में अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, अश्विन के ही नाम आते हैं जो कि सारे स्पिन गेंदबाज हैं भारत में आज तक शोएब अख्तर, ब्रेट ली, मिशेल स्टार्क, शेन बांड जैसा तेज गेंदबाज तैयार नहीं हुआ है।

पर अब लगता है कि भारतीय क्रिकेट में ये कमी पूरी हो गयी है क्यूंकि अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत को ऐसा गेंदबाज मिल गया है जो लगातार 140 – 145 किमी प्रतिघंटे से भी तेज गेंदबाजी कर रहा है और पहले मैच में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहकर 3 विकेट चटकाये और वो गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि उत्तराखंड के तेज गेंदबाज और युवा सनसनी कमलेश नागरकोटी हैं। जिन्होंने अपनी तेजी से दादा यानी सौरव गांगुली को भी प्रभावित किया है, और कल ही गांगुली ने  ट्वीट करके सबको इस बात के लिए आगाह किया कि इस गेंदबाज की देखभाल होनी चाहिए, और अब इस बात पर बाकी दिग्गज क्रिकेरों का भी ध्यान चला गया है जिससे की भारत को जल्द ही एक ब्रेट ली मिल सके। बस जरुरत है तो इस गेंदबाज को संभाल कर रखने की और इसे लगातार निखारते रहने की और इस बात से भारतीय कप्तान विराट कोहली भी बहुत खुश होंगे क्यूंकि उनकी एक तेज गेंदबाज की तलाश जल्द ही पूरी हो जायेगी।

नीचे देखिये विडियो भी—

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here