Home उत्तराखंड इस साल के IPL ऑक्शन में सबसे महंगा U-19 प्लयेर हो सकता...

इस साल के IPL ऑक्शन में सबसे महंगा U-19 प्लयेर हो सकता है उत्तराखंड का ये छोरा

जैसा की 27-28 जनवरी नजदीक आ रहा है वैसे ही सारे भारत और दुनियां के क्रिकेट प्रेमियों की धड़कने भी बड़ने लगी हैं, क्यूंकि इन्ही दो दिनों में होने वाला है वो सबसे बड़ा ऐलान जिससे पता चलेगा कौन सा खिलाडी इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में किस टीम से खेलगा और कौन से खिलाड़ी को किस टीम ने कितने में खरीदा है, क्यूंकि इसबार क्रिकेट जगत के बड़े बड़े नामे नीलाम होने वाले हैं जिनमे से क्रिस गेल, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, बेन स्टॉक्स, जो रूट, क्रिस लिन, राशिद खान, रविन्द्रचन्द अश्विन, डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवैल जेसे बड़े बड़े नाम शामिल हैं, वैसे देखा जाए इन सारे खिलाड़ियों की भी धडकनें इस बार बड़ी हुई होंगी क्यूंकि इनको भी पता नहीं कि इस बार उनकी कीमत कितनी लगने वाली है।

वहीँ आजकल U-19 विश्व कप के मैच न्यूज़ीलैण्ड में खेले जा रहे हैं, जिसमे राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अभी तक भारत के अंडर-19 प्लेयर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अभी तक वो एक भी मैच नहीं हारे हैं और कल यानी 26 जनवरी को बांग्लादेश के साथ U-19 का क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाना है, जहाँ एक ओर भारत को सेमीफाइनल में जाने के लिए ये मैच जीतना जुरुरी है वही दूसरी और आईपीएल की टीमों की भी इस मैच पर विशेष नजर रहेगी क्यूंकि इस मैच में दमदार प्रदर्शन करने वाले को इस बार आईपीएल में अच्छी बोली लगने की उम्मीद रहेगी।

और अगर हम अब तक के मैचों की बात करैं तो इनमे 4-5 खिलाडियों ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है जिनमे से प्रमुख नाम  है पृथ्वी शॉ, कमलेश नागरकोटी, शुभम गिल,  शिवम् मावी। कमलेश नागरकोटी के अलावा अर्जुन जुयाल भी उत्तराखंड मूल के हैं, और इस बार जिस तरह से कमलेश ने गेंदबाजी की है उससे उत्तराखंड के लोग भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं वहीँ दूसरी और उसने क्रिकेट के बड़े बड़े दिग्गजों को भी चौंका दिया है जिनमे से सौरव गांगुली और विरेन्द्र सहवाग के नाम प्रमुख हैं। कमलेश की गेंदबाजी स्पीड भी 145 से ऊपर रही है इससे भी सारे क्रिकेट पंडित हैरान हैं तो इस बार होने वाले आईपीएल ऑक्शन में कोई शक नहीं कि कमलेश नागरकोटी इस बार आईपीएल के सबसे महंगे अंडर-19 खिलाड़ी होने वाले हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here