Home अन्य शानदार: यू-ट्यूब से पढ़ाई कर इंजीनियर बनेगा चाय वाले का बेटा, जानिये...

शानदार: यू-ट्यूब से पढ़ाई कर इंजीनियर बनेगा चाय वाले का बेटा, जानिये पूरी कहानी

कहते हैं सफलता परिस्थितियों की मोहताज नहीं होतीं, और अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहें तो पूरी कायनात उसे पूरा करने में लग जाती है। इसी बात को उत्तराखंड में ऋषिकेश के आरपीएस के मेधावी छात्र व्योम गुप्ता ने पूर्णरूप से चरितार्थ किया है। अपने अथक परिश्रम और लगातार अध्ययन से व्योम का चयन आईआईटी दिल्ली में हुआ है। उनकी इस कामयाबी पर स्कूल प्राचार्य, शिक्षकों और परिजनों के बीच गर्व का माहौल है।

व्योम गुप्ता के बारे में आपको बता दें कि पिछले साल यानी 2018 में उन्होंने जेईई मैंस और जेईई एडवांस क्वालीफाई किया था। जेईई मैंस में उनकी ऑलइंडिया रैंक 10,746 और एडवांस में 9 हजार थी। तब उनका चयन एनआईटी जयपुर में हुआ और इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच मिली। उनका सपना देश की टॉप टेन आईआईटी में जाने का था। लिहाजा उन्होंने छह महीने बाद एनआईटी जयपुर से ड्राप कर दिया था।

इसके बाद व्योम एक बार फिर अपनी तैयारी में जुट गए व्योम ने आर्थिक संकट को अपनी पढ़ाई में बाधा नहीं बनने दिया। पिछले साल तक उनके पिता संजय गुप्ता रेलवे रोड पर चाय की ठेली लगाते थे। अब वह घाट रोड स्थित एक गारमेंट्स की दुकान में काम करते हैं। जो आईआईटी जैसी प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग को जरूरी मानते हैं तो उन्हें भी व्योम ने गलत साबित किया है। ऋषिकेश में रेलवे रोड निवासी व्योम गुप्ता के पास कोचिंग के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में व्योम ने घर पर ही रहकर यू-ट्यूब पर वीडियो देख खुद पढ़ाई की। व्योम को दूसरे प्रयास में यह कामयाबी हाथ लगी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here