Home देश गुजरात में स्मृति इरानी तो हिमाँचल में जेपी नड्डा मुख्यमंत्री दौड़ में...

गुजरात में स्मृति इरानी तो हिमाँचल में जेपी नड्डा मुख्यमंत्री दौड़ में सबसे आगे

गुजरात और हिमाँचल प्रदेश में हुए ताजा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के सहारे जेसे तेसे बीजेपी ने आपनी नय्या पार तो लगा ही दी है। पर एक ओर जहाँ गुजरात में जीत का अंतर इस बार बहुत कम हो गया है, जिससे की मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रुपानी का पुनः इसी पद पे बने रहना बहुत ही मुस्किल लग रहा है। सूत्रों का दावा है कि इस पद के लिए प्रधानमंत्री की करीबी और कपडा मंत्री स्मृति इरानी के नाम पर चर्चा शुरू हो गयी है, क्यूंकि वो एक मजबूत संगठन नेत्री के साथ ही उनकी गुजरात में भी अच्छी पकड़ और इमेज है। जिसकी वजह से उनका नाम सबसे आगे चल रहा है, उनके साथ साथ ही केन्द्रीय राज्यमंत्री मनसुख मांडविया, वजुभाई वाला के नाम की भी सुगबुगाहट है।

तो वहीँ दूसरी और हिमाँचल प्रदेश में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल जी अपनी सीट सुजानपुर से चुनाव हार गए हैं, और अब राज्य में भाजपा को बहुमत के बाद एक अजीब सी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। और अब मुख्यमंत्री रेस में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के नाम पर सबसे आगे चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी जीपी नड्डा से करीबी सम्बन्ध हैं। तो वंही दूसरा नाम जय राम ठाकुर का का भी रेस में बना हुआ है। अब देखने वाली बात होगी कि किसके सर पर हिमाँचल में मुख्यमंत्री का ताज सजता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here