Home उत्तराखंड वन्य जीव विभाग हुआ गदगद केदारनाथ में फिर दिखी यह दुर्लभ प्रजाति...

वन्य जीव विभाग हुआ गदगद केदारनाथ में फिर दिखी यह दुर्लभ प्रजाति की जीव

जैसा कि आप सब इस बात से भली भांति परिचित होंगे कि आजकल केदारनाथ में जबरदस्त ठण्ड पड़ रही है। और पूरी केदारनाथ वैली ने बर्फ की चादर लपेट रखी है और इन सब के बावजूद वहां केदारनाथ पुनर्निमाण का कार्य डीएम रुद्रप्रयाग की देखरेख में तेजी से चल रहा है, क्यूंकि नयी केदारपुरी का निर्माण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी ड्रीम प्रोजेक्ट है। और अब कल यहाँ से वन्य जीव विभाग के लिए भी खुशखबरी आयी है। दरसल केदारनाथ में वन्य जीव विभाग ने बहुत सारी क्लोज सिर्किट कमरे लगाये हुए हैं| और कल इनमे से एक क्लोज सिर्किट कमरे में दुर्लभ प्रजाति की हिम लोमड़ी को देखा गया है। और यह दूसरा मौका है जब केदारनाथ में हिम लोमड़ी यानि स्नो फॉक्स या रेड फॉक्स को देखा गया है, इससे पहले भी 2016 में इन्ही में से एक क्लोज सिर्किट कमरे में हिम लोमड़ी को देखा गया था।

रुद्रप्रयाग के जिला अधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल जी ने कहा है कि इस रेड फॉक्स का केदारपुरी में नजर आना एक अच्छी खबर है। इस तरह के दुर्लभ प्राणी कभी-कभार ही दर्शन होते हैं, और साथ ही वन्य जीव विभाग को इनके सरंक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। लेकिन अगर देखा जाए तो अभी इन दुर्लभ प्रजातियों के सरंक्षण पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है और इस नतीजे के कारण ही इनके संख्या लगातार कम होती जा रही है। वेसे आपकी जानकारी के लिए बता दें की इन हिम लोमड़ियों की उम्र 14 साल की होती है और ये 28 प्रकार की अलग अलग आवाजें निकाल पाने में सक्षम होती हैं।  वन्य जीव विभाग को चाहिए कि वो इस तरह की दुर्लभ प्रजातियों के सरंक्षण पर विशेष ध्यान दे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here