Home देश पाकिस्तान भी कांग्रेस को बचाने में लगा है

पाकिस्तान भी कांग्रेस को बचाने में लगा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में रैली के दौरान कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पाकिस्तानी उच्चायुक्त और पूर्व विदेश मंत्री की बैठक को लेकर लगाए गए आरोपों के बाद कांग्रेस नई मुश्किल में है। कांग्रेस और भाजपा के बीच इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी जारी है। भाजपा की ओर से रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस की ओर से आनंद शर्मा ने मोर्चा संभाला है। इस बीच पूर्व सेना प्रमुख दीपक कपुर ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में इस बैठक की पुष्टि कर दी है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से किस प्रकार कार्रवाई होती है, इस बात को पूरी दुनिया जानती है। पाकिस्तान के कुछ तत्‍वों के इशारे पर आतंकवादी कश्मीर और देश के कुछ हिस्सों में क्या कर रहे हैं, ये सबको पता है। तो पाकिस्‍तान और हिंदुस्‍तान के लोकतंत्र के बारे में हमें नसीहत बिल्‍कुल ना दें। नरेंद्र मोदी जी के बारे में बिल्‍कुल नसीहत ना दें।’

उन्‍होंने कहा, ‘हमें देश के लोकतंत्र पर गर्व है। देश में कौन जीतेगा, ये भारत की जनता तय करेगी। लेकिन एक बात का आश्‍चर्य जरूर है कि कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने एक बयान दिया कि कोई बैठक नहीं हुई, मणिशंकर अय्यर के घर पर। आज के अखबारों में, इंडियन एक्‍सप्रेस में खबर छपी है कि उस बैठक में कौन-कौन थे, पाकिस्‍तान की ओर से। इस बैठक में डॉ. मनमोहन सिंह भी गए थे और बाकी लोग भी गए थे, ये बातें स्‍पष्‍ट हैं।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here