Home उत्तराखंड सच हुई हमारी भविष्यवाणी ये पहाड़ी छोरा बना 19 के...

सच हुई हमारी भविष्यवाणी ये पहाड़ी छोरा बना 19 के सबसे महंगे खिलाडी

अंडर 19 विश्वकप में 149 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करके विरोधी बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले उत्तराखंडी कमलेश नागरकोटी का आईपीएल नीलामी में जलवा देखने को मिला। भारत की अंडर 19 टीम से खेलते हुए कमलेश का प्रदर्शन शानदार रहा जिस कारण वो अंडर 19 टीम के IPL मे बिकने वाले सबसे महंगे खिलाडी रहे। महज़ 20 लाख बेस प्राइस वाले इस रफ्तार के बादशाद को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.2 करोड़ रूपये में खरीदा।

कमलेश नागरकोटी एक दांए हाथ के बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ हैं, इसके अलावा वह एक बेहतरीन फील्डर भी हैं जिनके सटीक थ्रो को सबसे वर्ल्ड कप के दौरान देखा। भारत के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों की बात करें तो पूर्व भारतीय गेंदबाज़ जवागल श्रीनाथ के नाम 154.5 किमी प्रति घंटा से फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं इशांत शर्मा 152.6 किमी  प्रति घंटा की रफ्तार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में गेंद फेंक चुके हैं। वरुण आरोन 152.5 किमी  प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं। महज 18 वर्ष के कमलेश का गेंद फेंकने का औसत 145 किमी प्रति घंटा है। जाहिर है रफ्तार के इस बादशाद की जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है, बस उन्हें इसी तरह अपने गेम पर फोकस करना होगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here