Home क्रिकेट भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर 2011 मोहाली जैसा सेमीफाइनल,...

भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर 2011 मोहाली जैसा सेमीफाइनल, 30 जनवरी को रहिये तैयार

इन दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप के अंडर-19 के मैच न्यूज़ीलैण्ड की धरती पर खेले जा रहे हैं, जिसमें अब तक कोच और “द वॉल” के नाम से विख्यात राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारत के अंडर-19 खिलाडियों ने धांसू खेल दिखाया है, और अब तक के सारे मैच जीते हैं, कल भारत ने 26 जनवरी के दिन पडोसी देश बांग्लादेश को 131 रनों से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, और देशवासियों को गणतंत्र दिवस के अलावा खुश होने का एक और मौका दिया है| वहीँ ये पहली बार हो रहा है जब एशिया की तीन टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची हैं, जहाँ एक और अफगानिस्तान ने घरेलू टीम न्यूज़ीलैण्ड को 202 रनों की करारी हार देकर क्रिकेट पंडितों को चौंका दिया है तो वहीँ दूसरी और पाकिस्तान ने भी साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया है। और अब इस बार 3 एशियाई टीमैं सेमीफाइनल में पहुंची हैं जो कि भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान हैं।

अब सेमीफाइनल की लाइनअप भी तय हो चुकी है जहाँ एक ओर  अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है तो वहीँ दूसरी और भारत का मुकाबला होगा अपनी जानी दुश्मन पाकिस्तान से। और इस भारत बनाम पाक के मैच ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को 2011 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मैच की याद ताजा कर दी है जब भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराकर बुरी तरह से पटक दिया था, जिसमे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने शानदार 85 रन बनाये थे और उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ थे मैच का खिताब भी दिया गया था। वैसी ही उम्मीद इस बार के सेमीफाइनल मैच में भी भारतीय खेल प्रेमियों को है क्यूंकि इस बार भी भारतीय टीम में आने वाले कल के तेंदुलकर यानी पृथ्वी शॉ मोजूद हैं तो आने वाले कल के जहीर खान यानी कमलेश नागरकोटी भी खेल रहे हैं, और जिस तरह का दमदार खेल अब तक इन लड़कों ने दिखाया है उससे तो भारतीय टीम जीत की दावेदार लग रही है। तो ये मैच होने वाला है  न्यूज़ीलैण्ड  के खुबसूरत मैदान क्राइसचर्च में 30 जनवरी को, और इस मैच को जीतकर भारत का एक बार फिर वर्ल्डकप जीतने का सपना जल्द पूरा हो जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here