Home विदेश जाधव की माँ और पत्नी के साथ द्रोपदी चीरहरण जैसा बर्ताव, क्या...

जाधव की माँ और पत्नी के साथ द्रोपदी चीरहरण जैसा बर्ताव, क्या पाकिस्तान के साथ नहीं होना चाहिए युद्ध

पाकिस्तान की जेल काफी समय से कैद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव से मिलने सोमवार को उनकी मां और पत्नी भारत से वहां पहुंचे थे। और अब कुलभूषण जाधव की माँ और पत्नी के साथ पाकिस्तान में हुए दुर्व्यवहार की ख़बरें सामने आ रही हैं। पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव से उनकी माँ और पत्नी की मुलाकात तो करा दी पर जो वहां से ख़बरें सामने आ रही हैं उसे न तो कूटनितिन आधार पर और न ही मानवता के आधार पर सही ठहराया जा सकता है| सुरक्षा के नाम पर जाधव की माँ और पत्नी से मंगलसूत्र, जूते और बिंदी तक उतरवायी गयी। और जब ये सभी लोग अपनी मात्रभाषा मराठी में बात कर रहे थे तो वंहा मोजूद सुरक्षा कर्मियों ने इस बात पर भी आपत्ति जता।| और ये बात तो पहले से ही पता थी कि जाधव और उनकी पत्नी और माँ के बीच में इन्टरकॉम के जरिये हुई, उन्हें आपस में सीधे मिलने भी नहीं दिया गया। ताकि एक माँ अपने बेटे को गले न लगा सके।

इन सब से पूरे भारत का दिल बहुत ही छुब्ध है। कुलभूषण जाधव की माँ और पत्नी से ये तो वैसा ही सुलूक किया गया जैसा महाभारत में कोरवों ने द्रोपदी का चीरहरण करके किया था। और अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने गुस्से में कहा है कि भारत को अब पाकिस्तान से युद्ध छेड़ देना चाहिए और जब तक पाकिस्तान के चार टुकड़े न हो तब तक जंग जारी रहनी चाहिए। और शायद इस बात से पूरे भारत के लोग भी सहमत होंगे। सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमें तुरंत युद्ध की घोसणा करनी चाहिए लेकिन हमें इसके लिए अभी गंभीरता से तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए।’ और उन्होंने साथ ही विदेश मंत्रालय द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को दिए जाने वाले मेडिकल वीजा पर तुरंत रोक लगाने की भी मांग की है। आखिर कब तक इतना सारा अपमान और इतने सारे आतंकवादी हमले होने के बाद भी भारत हाथ पर हाथ धरे बैठा रहेगा। समय आ गया है कि भारत को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here