Home उत्तराखंड DM मंगेश घिल्डियाल ने PM मोदी के सपने को पूरा करने के...

DM मंगेश घिल्डियाल ने PM मोदी के सपने को पूरा करने के लिए केदरनाथ में ही डाला डेरा

आगामी 29 अप्रैल को इस आगामी यात्रा सीजन के लिए केदारनाथ भगवान के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे, यानी की अब आज से ठीक एक महीना बचा है कपाट खुलने के लिए। और जब पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहाँ आये थे तो उन्होंने एक नयी केदारपुरी का निर्माण करने का वादा पूरी दुनियां से किया था और इसके लिए उन्होंने समय भी सिर्फ एक वर्ष माँगा था। तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए प्रदेश की त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार और उनके साथ रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल रात दिन एक करते हुए लगातार वहां हो रहे निमार्ण कार्यों का जायजा ले रहे हैं।

और अब क्यूंकि मात्र 1 महीने का ही समय बचा हुआ है तो निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिए गये हैं जिनकी निगरानी कर रहे हैं रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और वो अब पिछले दो दिनों से केदारनाथ में ही डेरा डाले हुए हैं और वहीँ मजदूरों के साथ रहकर ही उनका हौसला बढाते हुए खुद भी जी जान से जुटे हुए हैं, इस मौके पर डीएम ने बताया कि केदारनाथ में मलबा हटाने और साथ ही नयी पूरी केदारपुरी को आकर्षक बनाने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। इन दिनों  केदारनाथ मंदिर के पीछे चल रहे पत्थर काटने के काम में  में लोनिवि के 43 मजदूर लगे हुए हैं इस पर जिलाधिकारी ने उनका मेहनताना बढ़ाने की भी बात कही है। अभी हाल ही में दो दिन पहले ही उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने भी केदारनाथ का दौरा किया था और जिस तेजी से वहां पर काम किया जा रहा है उस पर संतुष्टि जतायी थी।