Home देश आज युवराज संभालेंगे गद्दी और बनेंगे राजा, पूरी पार्टी में जश्न का...

आज युवराज संभालेंगे गद्दी और बनेंगे राजा, पूरी पार्टी में जश्न का माहौल

आज से ठीक 132 साल पहले भारत में ओक्टावियन ह्यूम ने भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस का गठन किया था| तब लोग इस संगठन से जुड़ते चले गए। और भारतीय आजादी की मांग और तेज होती जा रही थी और ये बात उस वक्त की है जब पार्टी में सबकुछ लोकतांत्रिक तरीके से होता चला गया था। और जब भारत आजाद हुआ तब कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष श्री जवाहरलाल नेहरु देश के पहले प्रधानमंत्री बने थे। और उसके बाद उनकी बेटी इंदिरा गाँधी, फिर इंदिरा गाँधी के बेटे श्री राजीव गाँधी उसके बाद राजीव गांधी के बाद श्रीमती सोनिया गाँधी और अब आज से सोनियां गाँधी जी के पुत्र राहुल गांधी देश  की सबसे पुराणी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बन जायेंगे।

आज राहुल गाँधी के अध्यक्ष के रूप में चार्ज संभालेंगे और दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में नेम प्लेट श्रीमती सोनियां गाँधी से बदलकर श्री राहुल गाँधी हो जाएगी। राहुल गाँधी लगभग 11 बजे तक पार्टी मुख्यालय पहुँच जायेंगे जँहा आज वो पार्टी का पदभार संभालकर 132 साल पुरानी कांग्रेस के 49 वें अध्यक्ष होंगे। कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन मुल्लापुल्ली रामचंद्रन उन्हें अध्यक्ष निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र सौंपेंगे। इस मोके पर पूरी कांग्रेस पार्टी में जश्न का माहोल है।

राहुल गाँधी जी को अध्यक्ष पद के २ दिन बात ही गुजरात और हिमांचल चुनावों के नतीजों का सामना करना पड़ेगा, और अब तक आये एग्जिट पोलों पे अगर भरोसा किया जाए तो दोनों ही राज्यों में कांग्रेस पार्टी की करारी हार हो रही है। अब इसके बाद राहुल गाँधी के सामने पूरी पार्टी को एकजुट रखकर और बाकी सहयोगी दलों को साथ रखकर चलने की होगी देखते हैं वो इसमें कितना सफल हो  पाते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here