Home देश थल सैना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने किया ये बड़ा एलान

थल सैना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने किया ये बड़ा एलान

इन दिनों भारतीय सैना जनरल विपिन रावत के नेत्रित्व में काफी चुस्त दुरुस्त और एक्टिव दिख रही है। जनरल विपिन रावत के नेत्रित्व में ही पिछले साल भारतीय सैना ने पाकिस्तान बॉर्डर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था जिसमें पाकिस्तान को अपना मुहं छिपाना मुश्किल हो गया था| जनरल विपिन रावत के नेत्रित्व में ही पिछले साल डोकलाम विवाद का भारत ने चीन के सम्मुख सफलतापूर्वक हल निकाला था। और भारतीय सैना ने पिछले साल कश्मीर में भी अब तक सबसे ज्यादा आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा है। और इन सबमें केंद्र सरकार का भी आर्मी को बहुत अच्छा सहयोग मिल रहा है।

अब आज उत्तराखंडी शेर जनरल विपिन सिंह रावत ने सैना के आधुनिकीकरण को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय सैना का आधुनिकीकरण बहुत जरुरी है और ये मौजूदा समय की भारतीय सैना की सबसे बड़ी जरुरत भी है, पर सैना चाहती है कि भारतीय सैना जिन भी उपकरणों, बंदूकों और बाकी हथियारों का प्रयोग करे वो सब भारत में ही निर्मित हों, यानि कि वो सब मेड इन इण्डिया ही हों। और ये वो समय आ गया है कि अगर निकट भविष्य में कोई जंग हो तो सब हथियार भारत में ही बने हों। और भारत को इन हथियारों के आयात में कमी करनी होगी। और जो अब आगे युद्ध होंगे वो बहुत ही कठिन परिस्थियों में लडे जायेंगे तो भारतीय सैना को हमेशा इस चीज के लिए तैयार रहना चाहिये। चलिए देखना दिलचस्प होगा कि अब आगे भारतीय हथियार उद्द्योग इसपे केसे आगे बढता है। क्यूंकि एक और जहाँ नरेन्द्र मोदी सरकार का मेक इन इन्डिया ड्रीम प्रोजेक्ट है तो इसी में आगे बड़ते हुए भारतीय सैना भी सारे हथियार मेक इन इन्डिया ही चाहती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here