Home अन्य दुनियां के सातों शिखरों पर तिरंगा फहराकर देहरादून में तैनात अपर्णा कुमार...

दुनियां के सातों शिखरों पर तिरंगा फहराकर देहरादून में तैनात अपर्णा कुमार ने रचा इतिहास

यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में आईटीबीपी की डीआईजी अपर्णा कुमार ने उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट देनाली पर तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया है। अपर्णा कुमार ने अपने गाइड सेबेस्टियन ब्राउन के साथ माउंट देनाली का आरोहण तीसरे प्रयास में पूरा किया। इसी के साथ आईपीएस अपर्णा कुमार ने सेवन समिट चैलेंज को भी पूरा कर लिया है। उत्तर प्रदेश कैडर की 2002 बैच की आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार इस समय आईटीबीपी की उत्तरी फ्रंटियर मुख्यालय में तैनात हैं।

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) देहरादून में तैनात डीआईजी अपर्णा कुमार ने अमेरिका की 20,320 फीट ऊंचे माउंट देनाली पर तिरंगा फहराया है। इसके साथ ही सात पर्वतमालाओं पर तिरंगा फहराने वाली अपर्णा देश की पहली आईपीएस अधिकारी बन गई हैं। अपर्णा ने 15 जून को माउंट डेनाली पर्वत को फतह करने के लिए भारत छोड़ा था। उन्हें इस पर्वत पर 10 जुलाई को पहुंचना था लेकिन मौसम ने साथ दिया तो अपर्णा ने 10 दिन पहले ही पर्वतचोटी फतह कर ली।

शून्य से 40 डिग्री नीचे के तापमान, लगातार चलती सर्द हवाओं, जिनकी गति 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक थी और लगातार बिना आराम किए चलते रहने के अनुभव और क्षमता की बदौलत आईपीएस अधिकारी ने माउंट देनाली का आज आरोहण कर लिया। आईपीएस अपर्णा कुमार जो हाल में ही साउथ पोल पर आरोहण पूरा किया था, यहां भी पहुंचने वाली पहली महिला आईपीएस और आईटीबीपी महिला अधिकारी बनीं थीं। इसके बाद 29 मार्च को नॉर्थ पोल के लिए रवाना हुई थीं। अपर्णा कुमार 13 जनवरी को नॉर्थ पोल पर पहुंची थीं। अपर्णा कुमार 111 किलोमीटर तक बर्फ में चलकर साउथ पोल तक पहुंची थीं। इस दौरान उनके पास उपकरणों का लगभग 35 किलोग्राम वजन भी था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here