Home क्रिकेट इंग्लैड दौरे पर गयी टीम इण्डिया में दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव… पूरी...

इंग्लैड दौरे पर गयी टीम इण्डिया में दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव… पूरी सीरीज खतरे में

इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया से एक बड़ी  खबर सामने आई है। भारतीय टीम के दो खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए हैं जिसके बाद उसको क्वारंटाइन कर दिया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। यह सीरीज नियमित समय पर शुरू होगी या नहीं कुछ भी कहना मुश्किल है। इंग्लैंड में कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी का असर भारतीय टीम पर भी पड़ा है।

उत्तराखंड भू-कानून पर CM धामी का बयान… लोगों के हित में जो जरूरी होगा, लागू करेंगे

ये तब हुआ है जब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद से ही टीम इंडिया ब्रेक पर चल रही है. जो दो प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से एक रिकवर भी हो गया है जबकि दूसरे प्लेयर का जल्द ही टेस्ट किया जाएगा। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दोनों ही खिलाड़ियों को ठंड लगने, खांसी जैसे हल्के लक्षण हुए थे। लेकिन दोनों की ही हालत काबू में है। पॉजिटिव आने के बाद एक खिलाड़ी टेस्ट में नेगेटिव पाया गया है, जबकि दूसरे प्लेयर का टेस्ट 18 जुलाई को किया जाएगा। 18 जुलाई को आइसोलेशन में प्लेयर का दसवां दिन होगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: रुद्रप्रयाग में बीजेपी नेता पर फूटा तीर्थपुरोहितों का गुस्सा… भागते-भागते इमारत में चढ़ बचाई जान

टीम इंडिया का यह खिलाड़ी डरहम में बाकी खिलाड़ियों के साथ कैंप में शामिल नहीं होगा। इस प्लेयर के संपर्क में आए खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर को तीन दिनों तक क्वारंटाइन किया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी भी इस महामारी की चपेट में आ सकते हैं। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद से ही ब्रेक पर थे। सभी खिलाड़ी इस दौरान यूके में ही थे और अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज़ से पहले सभी खिलाड़ियों को कैंप में इकट्ठा होना था।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड आम आदमी पार्टी प्रवक्ता ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, की थी ये आपत्तिजनक टिप्पणी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here