Home क्रिकेट BCCI: रोहित और इशांत कभी ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा नहीं थे, आखिर...

BCCI: रोहित और इशांत कभी ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा नहीं थे, आखिर भारतीय क्रिकेट में चल क्या रहा है?

मंगलवार 24 नवम्बर को सामने आई रिपोर्ट के बाद अब ये साफ हो चुका है कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन इस खबर के साथ इन दोनों खिलाड़ियों के सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैचों में खेलने पर भी संशय बन गया है। रोहित और इशांत फिलहाल बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं, ऐसे में अगर इन खिलाड़यों को 7 जनवरी को शुरू होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट में हिस्सा लेना है तो उन्हें जल्द से जल्द फिट होकर ऑस्ट्रेलिया रवाना होना होगा। चूंकि रोहित-इशांत कमर्शियल फ्लाइट के जरिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, ऐसे में उन्हें 14 दिन के अनिवार्य क्वारेंटीन से भी गुजरना होगा, जिस दौरान उन्हें ट्रेनिंग की इजाजत भी नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पेंशन ले जा रहे पेंशनरों की जीप गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत और 6 लोग घायल

इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि रोहित और इशांत ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा ही नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान कर दिया गया था। अब विराट कोहली वापस आ रहे हैं और श्रेयस अय्यर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही ठहरेंगे। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित की मेडिकल रिपोर्ट 11 दिसंबर को आनी थी जिसके बाद यह तय होना था कि वे खेलने के लिए फिट हैं या नहीं, लेकिन इसके अलावा भी कई बाधाएं हैं। बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों के मुताबिक, उम्मीद थी कि रोहित पूरी टीम के साथ 12 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और एनसीए चले गए। बोर्ड की तरफ से साफ तौर पर कहा गया कि, किसी को नहीं पता कि रोहित को एनसीए जाने के लिए किसने कहा। वहां जाना उनका खुद का फैसला था। अब वो पूरी तरह से फिट हैं या नहीं इसके बारे में फैसला एनसीए के हाथ में है।

यह भी पढ़ें: ‘लव जिहाद’ के शोर के बीच उत्तराखंड की स्कीम, दूसरे धर्म में शादी करने पर मिलेंगे 50 हजार

बोर्ड की तरफ से कहा गया कि रोहित के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर गलतफहमी फैलाई गई है। ऐसे में जो भी भ्रम कि स्थिति है उससे टीम की तैयारी प्रभावित हो रही है। पर एक बड़ी बात जो इस बीच निकलकर सामने आ रही है वह ये कि अगर ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे तो क्यूँ फिर कुछ दिन पहले भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री का यह बयान आया था कि अगर रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा को सीरिज खेलनी है तो उन्हें अगले चार दिन के अन्दर ऑस्ट्रेलिया पहुँचाना होगा। और दूसरी बड़ी बात यह भी कि आखिर खुद क्यूँ रोहित शर्मा ने दो दिन पहले ये कहा था कि वो ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली सीरिज के लिए किसी भी स्थान पर खेलने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: शादी के दिन ही दूल्हा निकला कोरोना पॉजिटिव, शादी टली


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here