Home क्रिकेट दुखद खबर: अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज की सड़क दुर्घटना के बाद हालत...

दुखद खबर: अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज की सड़क दुर्घटना के बाद हालत बहुत नाजुक, खत्म हो सकता है करियर

क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है। अफगानिस्तान नेशनल टीम के ओपनिंग बल्लेबाज नजीबुल्लाह ताराकाई एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए है जिसके बाद उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। एक सड़क दुर्घटना में इस बल्लेबाज को एक कार ने टक्कर मार दी जिसके बाद जिसके बाद उन्हें बहुत गंभीर चोटें आई है। यह घटना तब हुई जब नजीबुल्लाह अफगानिस्तान पूर्वी नांगरहार के एक बाजार से कुछ सामान लेने के बाद सड़क पार कर रहे थे। इसी क्रम में वो तेज रफ्तार वाली कार के चपेट में आ गए और बाद में उन्हें जल्दी से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड की लड़की को झारखंड के लड़के से फेसबुक पर हुआ प्यार, जब शादी से इनकार किया तो…

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अन्तरिम चीफ एग्जीक्यूटिव नाजिम ज़ार अब्दुलरहिमजई ने क्रिकबजज से बातचीत करते हुए कहा है कि उन्हें पक्का विश्वास नहीं है कि नजीबुल्लाह वापस मैदान पर वापसी करेंगे क्योंकि उनकी हालत काफी नाजुक है। अहमदजई ने कहा कि,”नजीब कल सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए और अभी वो आईसीयू में भर्ती है। उनकी हालत बेहद गंभीर है और डॉक्टर ने कहा है कि आगे क्या होगा यह कहा नहीं जा सकता। कहा जा रहा है कि 24 घंटे से भी अधिक का समय हो गया है लेकिन अभी तक वो कोमा में ही और होश नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: माँ ने दोस्त के बर्थडे में नहीं जाने दिया, तो 9वीं कक्षा की छात्रा ने लगा ली फांसी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here