Home हरिद्वार Video: डूबते कांवड़िये के लिए देवदूत बनें उत्तराखंड पुलिस के जवान, ऐसे...

Video: डूबते कांवड़िये के लिए देवदूत बनें उत्तराखंड पुलिस के जवान, ऐसे बचाई जान, देखिये वीडियो

 

इसे देवभूमि में वर्दी वाला देवदूत ना कहें तो और क्या कहें। ये बात सच है कि उत्तराखंड पुलिस के जवान अपनी वर्दी का फर्ज अदा कर रहे हैं। ऐसे ही एक जवान ने पहाड़ में अपनी जान से खेलकर जिंदगी बचा ली। कहते हैं कि हिम्मत एक मर्दा, मदद-ए-खुदा, ये कहावत इस वक्त सच साबित हुई, जब मौके पर मौजूद लोगों ने साहस से भरे इस कारनामे को देखा। एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस के कर्मी लोगों के लिए देवदूत बनें.

मेहवड़ पुल के पास गंगनहर में डूब रहे राजस्थान के कांवड़ यात्रा को पुलिस और आपदा मित्र ने जान पर खेलकर बचाया। कांवड़िया सीढि़यों से फिसलकर गंगनहर में गिरा था। जिसके बाद अपनी जान जोखिम में डालते हुए पुलिस के जवानों ने डूबते शिवभक्त को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बचा लिया। रस्सी का सहारा लेते हुए पुलिस का जवान नहर में कूद गया औऱ दूसरे जवानों ने रस्सी को थामते हुए बाहर की ओर खींचा औऱ सकुशल बाहर निकाला. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ भाड़ रही। पुलिस अधिकारियों ने कावंडिये की जान बचाने वाली टीम की पीठ थपथपाई है। इस काम के लिए उत्तराखंड पुलिस जवानों को हमारा सलाम.

Video:

#डूबते_कांवड़ियों_के_लिए_देवदूत_बनी_मित्र_पुलिसUttarakhand Police के जवानों ने जनपद हरिद्वार स्थित मेहवड़ पुल, कलियर में डूबते शिवभक्त को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बचा लिया।

Gepostet von Uttarakhand Police am Donnerstag, 2. August 2018


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here