Home उत्तराखंड गुलदार ने की देहरादून शहर में इंट्री, रात को रहिये सावधान, जिसने...

गुलदार ने की देहरादून शहर में इंट्री, रात को रहिये सावधान, जिसने भी ये विडियो देखा होश उड़ गये

जानकारी के अनुसार बीते शनिवार, देहरादून के क्लेमेंटटाउन क्षेत्र मे गुलदार दिखाई दिया, जिसके बाद से आस पास के क्षेत्र के लोगो मे दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है ISBT से 3 Km दूर क्लेमेंटटाउन क्षेत्र मे सड़क के किनारे शनिवार रात को एक गुलदार बैठा दिखाई दिया। इस दौरान वहाँ से गुजरने वाले वाहनों ने वहाँ रुककर सड़क किनारे बैठे गुलदार की वीडियो भी बनायीं, लेकिन गुलदार अपनी जगह से नहीं भागा और नहीं किसी पर हमला किया। काफी देर बाद गुलदार सड़क पार कर जंगल की तरफ चला गया।

यह भी पढ़ें:फिल्म में उत्तराखंडी शेर अजीत डोभाल का किरदार निभायेगा बीजेपी का ये नेता, खुद को गौरवानित महसूस कर रहे।
बतया जा रहा है पहले भी क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में गुलदार को देखा गया है। वही जब इस बारे मे राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक सनातन सोनकर जी से पूछा गया तो उन्होंने गुलदार देखे जाने की सूचना होने से इनकार कर दिया। हालंकि उन्होंने ये जरूर कहा कि क्लेमेंटटाउन क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा है, जिस कारण गुलदार जैसे जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्र में आना सामान्य बात है। फिर भी गुलदार जैसे जंगली जानवर दोबारा आबादी क्षेत्र में न आ पाए, इसके लिए वह विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को लोगो की सुरक्षा की दृष्टि से सतर्क करेंगे और ऐसी घटना दोबारा न हो पूरा प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड का लाल अजीतपाल, साथ समुंदर पार बचायी 3 विदेशियों की जान, पूरा अमेरिका हुआ इनका कायल।

वीडियो देखें-


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here