Home उत्तराखंड वीडियो: ‘मेरी बामणी’ पर उठा विवाद, प्रतिबंध लगाने की मांग, गायक नवीन...

वीडियो: ‘मेरी बामणी’ पर उठा विवाद, प्रतिबंध लगाने की मांग, गायक नवीन सेमवाल ने रखी अपनी बात

गायक नवीन सेमवाल का गीत ‘मेरी बामणी’ यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। मात्र साथ दिन में गीत 3 लाख 70 हजार लोगों की पसंद बन चूका है। लेकिन फिलहाल यह गीत विवादों के घेरे में है। भृगु सहिंता ज्योतिष एवं मन्त्र साधना केंद्र के अध्यक्ष संभु प्रसाद पाण्डे आरोप लगाया है कि यह गीत ब्राह्मण और यजमान के पवित्र रिश्ते को कलंकित करता है और इसमें जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

उनका कहना है कि पूरा ब्राह्मण समाज इस गीत का विरोध कर रहा है। इस गीत में ब्राहमण को बामण शब्द से उचारित किया गया है जो कि एक जातिसूचक शब्द है, इस गीत पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही हेमा नेगी करासी के यूट्यूब चेन्नल पर यह गीत रिलीज हुआ है, इस गीत में नवीन सेमवाल के साथ हेमा नेगी करासी ने अपनी आवाज दी है। गीत को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं जिसमे इस गीत को 7800 लाइक्स मिले हैं जबकि गीत पर मात्र 700 लोगों ने अनलाइक किया है। इसका मतलब यह हुआ कि लोगों ने गीत को खूब पसंद किया है।

गायक गीतकार नवीन सेमवाल ने इस विवाद को गलत तरीके से उठाने की बात कही है उन्होने सोशल मीडिया पर इस मामले में जनता को फैसला करने की बात कही है, उन्होंने इस गीत में शिकायत दर्ज करने वाले भृगु सहिंता ज्योतिष एवं मन्त्र साधना केंद्र के अध्यक्ष संभु प्रसाद पाण्डे की मेसेंजर पर हुई बातचीत के स्क्रीन शूट भी दिए। उन्होंने बताया कि मैं रूद्रप्रयाग मे रहता हूं और मेरा गांव रूद्रप्रयाग से 56 किलोमीटर दूर पडता है जहाँ हमारी अपनी पैत्रिक जजमानी है मुझे रूद्रप्रयाग से जाना पड़ता है फाटा जजमानी मे तो जो दक्षिणा मिलती है। वो किराये या अन्य खर्चों में समाप्त हो जाती है जिस वजह से मेरी पत्नी (म्येरी बामणी) के साथ विवाद होता रहता है कि जब कोई कमाई नहीं होती है, तो तुम जाते ही क्यों हो फाटा जजमानी में बस उसी आपबीती पर मुझ बामण ने ये गीत अपनी पत्नी (बामणी)के बीच संवाद को दर्शाया है। अब गढ़वाली बोलचाल मा ब्राह्मण ब्राह्मणी बोलेंगे या बामण बामणी आप ही फैसला करो।

अगर सोशल मीडिया की बात की जाए तो गायिका हेमा नेगी करासी भी अपनी बात रख चुकी हैं। इस मुद्दे पर हेमा नेगी करासी ने इस गीत में चल रहे विवाद बामण शब्द पर उन्होंने निराधार बताया है, उन्होंने कहा कि गीत सिर्फ मनोरजन के लिए बनाया गया है इसे किसी भी प्रकार से किसी की भावना आहत नहीं होती है। उन्होंने सभी लोगों से सपोर्ट की अपेक्षा की और इस गीत की सराहना करने वाले श्रोताओं का अभिनंदन किया है।

देखिये वीडियो –

https://www.youtube.com/watch?v=PJlopM822ds&feature=youtu.be


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here