Home उत्तरकाशी उत्तरकाशी गुड़िया रेप केस: फारेंसिक जांच में अहम खुलासा, अब तो फांसी...

उत्तरकाशी गुड़िया रेप केस: फारेंसिक जांच में अहम खुलासा, अब तो फांसी होना निश्चित

पिछले दिनों पहाड़ की शांत फिजाओं में जहर घोल देने वाली एक घटना सामने आयी थी जब घर में सो रखी 12 साल की गुड़िया को कोई उठा के ले गया था और उसके बाद पहले तो मासूम के साथ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया और फिर उसके बाद उस मासूम को मार भी दिया गया था। इस घटना की जानकारी तब मिली थी जब अगले दिन मासूम गुड़िया की लांश को पुल पर पड़ा हुआ देखा गया था, इसके बाद तो जैसे पूरा पहाड़ ही सुलग गया था जगह-जगह प्रदर्शन किये जा रहे थे लोग आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए उग्र हो गये थे। इसके बाद अहतियात के तौर पर उत्तराखंड सरकार को पहाड़ में 2 दिन के लिए इन्टरनेट सेवाएँ भी बंद करनी पड़ी थी, जिसके बाद पूरे भारत में भी ये केस सुर्खियों में आ गया था।

घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी को ढूंडकर पकड़ने के प्रयासों में जुटी हुई थी और फिर 2 दिन बाद अहम सुराग मिलने के बाद पुलिस आरोपी मुकेश लाल उर्फ बंटी को पकड़ने में सफल हुई थी जो उत्तराखंड के ही टिहरी जिले का रहने वाला था और मासूम के गाँव के आस पास ही खच्चर चलता था। इसके बाद फोरेंसिक साइंस लैब में हुई जांच में डीएनए मैच करने से मुकेश लाल के बलात्कारी एवं हत्यारा होने की पुष्टि हो गयी है। और एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जो फोरेंसिक साइंस लैब से प्राप्त हुई वो ये थी कि किसी अन्य का सीमेन और डीएनए इस घटना में नहीं मिला है से इस हत्याकांड में मुकेश के अकेले संलिप्त होने की भी पुष्टि हो जाती है।

इसके बाद अब आरोपी मुकेश लाल को न्यायालय से फांसी की सजा की बुनियाद तैयार होने लगी है क्यूंकि उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस को वैज्ञानिक जांच का इंतजार था जोकि अब पूरी हो गयी है जिसके बाद पुलिस अब कुछ ही दिनों में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी भी कर रही है। मासूम गुड़िया के शव से मिला सीमेन और खून तथा आरोपी के कपड़े आदि डीएनए जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैब देहरादून भेजे गए थे और अब इसकी रिपोर्ट भी सामने आ गयी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here