Home उत्तरकाशी गंगा नदी की ओर लटकी थी यात्रियों से भरी बस, और फिर...

गंगा नदी की ओर लटकी थी यात्रियों से भरी बस, और फिर इस तरह से बची सभी यात्रियों की जान

ये पूरा वाकया है उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राजमार्ग पर भटवाड़ी ब्लॉक का जहाँ डबराणी के पास तीर्थयात्रियों से भरी एक बस का स्टेयरिंग अचानक लॉक हो गया और बस अनियंत्रित हो गई थी जिसके बाद सभी यात्रियों की जान हलक में अटक गयी थी। पर बस चालक की सूझबूझ से बस में सवार सभी यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई है। सभी यात्रियों को सुक्की में स्थित होटल में सुरक्षित ठहराया दिया गया है।

शुक्रवार यानी 9 अगस्त को देश के विभिन्न राज्यों एवं नेपाल के लगभग 28 तीर्थयात्रियों को लेकर एक बस वाहन संख्या यूके12पीबी-0167 उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई थी। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे डबराणी के पास स्टेयरिंग लॉक होने के कारण बस सड़क से बाहर निकल गई। बस के आगे के दोनों पहिये सड़क से बाहर भागीरथी नदी की ओर लटक गए थे। पर समय रहते बस के चालक परिचालक ने बस से उतरकर पिछले टायरों के नीचे पत्थर लगाकर बस को गंगा भागीरथी में लुढ़कने से बचा लिया।

अगर बस सड़क किनारे नहीं लटकती तो नीचे उफनती गंगा भागीरथी में गिरने से यहां बड़ा हादसा होना निश्चित था। बता दें कि बरसात के मौसम में सड़क किनारे की जमीन कमजोर होने के कारण यहां धंसाव का खतरा बना हमेशा बना हुआ रहता है। इस यात्रा सीजन के दौरान पूर्व में भी कुछ यात्री वाहन सड़क का पुश्ता धंसने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुए। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here