Home उत्तराखंड एनडीए रिजल्ट: उत्तराखंड के रिपुंजय ने किया ऑल इंडिया टॉप, पूरे प्रदेश...

एनडीए रिजल्ट: उत्तराखंड के रिपुंजय ने किया ऑल इंडिया टॉप, पूरे प्रदेश को किया गौरवान्वित

भारत में संघ लोक सेवा द्वारा आयोजित की जाने वाली नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और नेवल एकेडमी (एनए)-1 प्रवेश परीक्षा में इस बार उत्तराखंड के रिपुंजय नैथानी ने टॉप कर प्रदेश को गौरवान्वित करने का मौका दिया है। रिपुंजय नैथानी देहरादून के रहने वाले हैं और वह आरआइएमसी कैडेट हैं और इससे भी बड़ी बात यह कि उन्होंने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है।

आरआइएमसी के दो और कैडेट टॉप चार में हैं। वहीं संस्थान के 18 कैडेटों ने सफलता पाई है। रिपुंजय के मेरिट लिस्ट में टॉप आने पर उनके माता-पिता ने खुशी जाहिर की। रिपुंजय नेगी के पिता राजेश नैथानी वर्तमान में सेना में कर्नल के पद पर हैं। जबकि माता पूजा नैथानी हिल फाउंडेशन स्कूल इंदिरा नगर में प्रिंसिपल के पद पर तैनात है। मूल रूप से ग्राम तम्लाग पौड़ी गढ़वाल निवासी उनका परिवार देहरादून के बसंत विहार में रहता है।

रिपुंजय ने मैरिट में टॉप स्थान प्राप्त करने का श्रेय आरआइएमसी और अपने माता-पिता को दिया है। रिपुंजय ने बताया कि बचपन से ही उन्हें सैन्य वर्दी की ललक थी। वर्ष 2013 में उन्होंने आरआइएमसी की परीक्षा पास कर वहां ऐडमिशन लिया। बता दें, सैन्य गुरुकुल कहे जाने वाले आरआइएमसी में दाखिला आसान नहीं है। यहां 25 ही सीट हैं और प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षा होती है। पर रिपुंजय ने यहां भी नाम के अनुरूप ही प्रदर्शन किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here