Home उत्तराखंड गढ़वाल केंद्रीय विवि दीक्षांत समारोह में पहुंचे एनएसए अजित डोभाल और मंत्री...

गढ़वाल केंद्रीय विवि दीक्षांत समारोह में पहुंचे एनएसए अजित डोभाल और मंत्री डा. निशंक

गढ़वाल केंद्रीय विवि के सातवां दीक्षा समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने 45 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक के साथ ही 419 को उपाधि प्रदान की। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को मानध उपाधि से भी नवाजा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह का आयोजन चौरास स्थित स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में किया गया।

समारोह को खास बनाने के लिए विवि की ओर से अतिथियों और उपाधि लेने वाले छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली सामग्री में कोई न कोई संदेश दिया जाएगा। इस बार विवि की कोशिश है कि किसी भी तरह कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाए। साथ ही कार्यक्रम में जो भी सामग्री हो, उससे समाज में कोई न कोई संदेश जाए।

इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने छात्रों का आह्वान करते हुए  कहा कि जीवन एक अविरल धारा है, जीवन के हर क्षण को सफल करना है। हर कदम पर सफलता मिलने के लिए कटिबद्ध होकर परिश्रम करना है। जीवन मे आने वाली चुनौतियां महत्तपूर्ण भी हैं। योद्धा के लिए मंजिल के साथ ही पड़ाव भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here