Home उत्तराखंड उत्तराखंड के सौरभ रावत को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम से आया बुलावा,...

उत्तराखंड के सौरभ रावत को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम से आया बुलावा, जानिये इनके बारे में

देवभूमि उत्तराखंड के होनहार युवाओं ने अपनी काबिलियत का जलवा पूरी दुनियां को दिखाया है। चाहे बात शिक्षा की हो या खेल के मैदान की या फिर गीत-संगीत से लेकर रंगमंच की दुनिया तक क‌ई ऐसे क्षेत्र हैं जहां राज्य के युवाओं ने देशवासियों के सामने अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया है। आज इसी सिलसिले में हम आपको राज्य के एक ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू करा रहे हैं जो जल्द ही बहुचर्चित इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई दे सकता है।

अगर सबकुछ ठीक रहा तो कोटाबाग ब्‍लॉक के युवा क्रिकेटर सौरभ रावत इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम से खेलते दिखाई देंगे। केकेआर ने सौरभ को ट्रायल के लिए मुंबई बुलाया है और वहां  ट्रायल  के लिए वह छह दिसंबर को रवाना भी हो गए हैं। उत्तराखंड क्रिकेट टीम के सदस्य सौरभ रावत नैनीताल जिले के कोटाबाग के भटलानी आंवलाकोट गांव के रहने वाले और हल्द्वानी के बिठौरिया स्थित हल्द्वानी क्रिकेट क्लब में प्रैक्टिस करते हैं। आइपीएल के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होनी है। आइपीएल के 13वें संस्करण का हिस्सा बनने के लिए 971 खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

बता दें कि सौरभ रावत ने सीमित ओवर क्रिकेट में उत्तराखंड से खेलते हुए विजय हजारे व सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। विजय हजारे ट्रॉफी में सौरभ ने करीब 112 के स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए थे, जबकि सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 135.6 के स्ट्राइक रेट से 156 रन जोड़े थे। विजय हजारे में सौरभ ने असम के खिलाफ छह छक्के जमाए थे। वह उत्तराखंड टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी में पहला दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके बाद वह बेंगलुरू चले गए। घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका उन्हें वर्ष 2016 में उड़ीसा की टीम से मिला था। उत्तराखंड की टीम में शामिल होने से पहले उन्होंने उड़ीसा के लिए दो रणजी सीजन खेले। सौरभ के कोच दान सिंह कन्याल‌ का मानना है कि उनके इसी शानदार प्रदर्शन के आधार पर केकेआर ने सौरभ को ट्रायल के लिए बुलाया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here