Home उत्तराखंड संबित पात्रा उत्तराखंड के सांसद अनिल बलूनी का ये अधूरा काम करने...

संबित पात्रा उत्तराखंड के सांसद अनिल बलूनी का ये अधूरा काम करने आ रहे उनके गाँव

इस बात से हर कोई वाखिफ है कि पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और अपनी एक अलग विकासवादी छवि बना चुका अनिल बलूनी अस्वस्थ चल रहे हैं। राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की अस्वस्थता को देखते हुए उनकी अनुपस्थिति में अब उनके प्रिय मित्र और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा उनका अधूरा काम पूरा करने जा रहे हैं।

डॉ. संबित पात्रा अपने कुछ अन्य मित्रों के साथ आठ नवंबर को लोकपर्व इगास मनाने अनिल बलूनी के पैतृक गांव नकोट पहुँचने वाले हैं। राज्यसभा सदस्य बलूनी ने उत्तराखंड की लोक परंपराओं और संस्कृति के संरक्षण की दिशा में पहल की है। इसी कड़ी में ‘अपना वोट-अपने गांव’ अभियान के तहत उन्होंने पलायन के चलते खाली होते गांवों की ओर वापस लौटने की ओर ध्यान खींचा था। अनिल बलूनी का यह पैतृक गाँव नकोट, कंडवालस्यु में पड़ता है। ये गांव पौड़ी जनपद के कोट ब्लाक में स्थित है।

वीडियो में संबित पात्रा ने कहा है कि उनके साथ कुछ और मित्र भी बलूनी के गांव पहुंचेंगे। संबित पात्रा ने कहा ‘वे भी उत्तराखंड के अन्य प्रवासियों की तरह इगास मनाने पहुंचेंगे और पलायन के कारण तेजी से विलुप्त होती लोक परंपराओं और संस्कृति के संरक्षण के लिए इस अभियान के भागीदार बनेंगे और सांसद अनिल बलूनी के इस अभियान से जुड़ने के लिए राज्य के नौजवानों से भी अपील करेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here