Home उत्तराखंड उत्तराखंड की सीमा पर 81 एमएम मोर्टार मिलने से हडकंप, खुफिया एजेंसी...

उत्तराखंड की सीमा पर 81 एमएम मोर्टार मिलने से हडकंप, खुफिया एजेंसी जांच में जुटी

भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों जो तनाव चल रहा है उसे देखते हुए पहले से ही डीआईजी अजय जोशी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया हुआ है। इसके बाद सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, संदिग्ध लोगों से गहन पूछताछ भी की जा रही है। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ रहे तनाव की आंच कुमाऊं तक पहुंचने की आशंका को देखते हुए पुलिस विशेष सावधानी बरत रही है। उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय सीमा चंपावत और पिथौरागढ़ में नेपाल से लगी हुई है। चीन से भारत का सीधा आवागमन नहीं है, लेकिन नेपाल सीमा दोनों देशों के लोगों के लिए सीधी खुली हुई है।

इसी बीच कबाड़ बीनते वक्त बनबसा में एक कबाड़ी को झाड़ियों में मोर्टार मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस कबाड़ी के साथ मोर्टार को थाने ले आई और कबाड़ी से पूछताछ की। आर्मी की सूचना विंग ने पुष्टि की है कि ये 81 एमएम मोर्टार  है। कूड़ा बीनते वक्त रिक्शा चालक बदोरन को देशी फार्म को मोर्टार शेल मिला है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह मनराल ने बताया कि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि शेल जिंदा है या निष्क्रिय हो चुका है। परीक्षण के लिए विशेषज्ञों को भी यहाँ पर बुलाया जा रहा है। कबाड़ी को कबाड़ बीनते वक्त झाड़ी में अजीब से वस्तु दिखाई दी। हैरानी से देखते हुए उसने उसे उठाकर अपने थैले में डाल लिया और बाजार आकर लोगों को दिखाने लगा। जिसे देख लोग भी चौंक गए और घटना की सूचना थाना पुलिस को दी।

जब भारतीय सेना से मोर्टार परीक्षण के बारे में पूछा गया तो सेना अधिकारियों ने कहा कि बनबसा पिथौरागढ़ में आज तक मोर्टार का परीक्षण नहीं किया गया है। बनबसा में यह मोर्टार कहां से आया या फिर कौन लेकर आया, यह सेना और खुफिया एजेंसियों के लिए बड़ा सवाल पैदा हो गया है। इधर, भारत पाक के लिए चल रहे तनाव के बीच क्षेत्र में मोर्टार का इस तरह मिलना और चिंता का विषय बना गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here