Home उत्तराखंड पहाड़ में गुलदार का खौफ, पहले रुद्रप्रयाग में और अब पौड़ी में...

पहाड़ में गुलदार का खौफ, पहले रुद्रप्रयाग में और अब पौड़ी में ले ली मासूम की जान

इन दिनों उत्तराखंड के पहाड़ों में जिस बात का सबसे अधिक खौफ है वो है गुलदार, इन दिनों उच्च हिमालयी भागों में अधिक ठण्ड होने के कारण ये जानवर आबादी के छेत्र में आने को मजबूर तो हो ही रहे हैं और इसके साथ आम नागरिक भी इनके शिकार बन रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रुद्रप्रयाग के भरदार क्षेत्र में घास लेने गई एक महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया था। बीते 30 दिन में गुलदार का यह तीसरा शिकार था। क्यूंकि पिछले माह हुई दो घटनाओं के बाद वन विभाग ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दो शिकारी भी तैनात किए हैं। बावजूद इसके शिकारी भी गुलदार को तलाशने में नाकाम रहे थे।

अब इसी कड़ी में गुलदार का एक नया मामला पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडाई गांव में गुलदार ने एक मासूम को निवाला बना लिया है। मासूम का शव गांव से करीब सौ मीटर दूर मिला है। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। घटना शाम करीब सवा छह बजे की है। देवकुंडई निवासी बलवंत रावत का बेटा अनिकेत अपनी मां के साथ गौशाला में गया हुआ था। उसकी मां गौशाला के भीतर गाय का दूध दुह रही थी, जबकि अनिकेत बाहर ही खड़ा था।

इसके बाद घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। शोर सुनकर जैसे ही मां गौशाला से बाहर निकली, तब तक गुलदार उसे घसीटते हुए झाड़ियों की ओर ले गया। मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर गुलदार तो भाग गया, लेकिन तब तक मासूम ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत से गांव और निकटवर्ती क्षेत्र में दहशत फैल गई है। अनिकेत दो बहनों का इलौता भाई था और वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैंसवाड़ा में कक्षा चौथी का छात्र था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here