Home उत्तराखंड पहाड़ के लाल जुबिन नौटियाल को बॉलीवुड में मिला ये अवार्ड, उत्तराखंड...

पहाड़ के लाल जुबिन नौटियाल को बॉलीवुड में मिला ये अवार्ड, उत्तराखंड में ख़ुशी की लहर

देवभूमि उत्तराखंड के लोग लगातार ऐसे काम कर रहे हैं जिससे पूरी दुनियां में प्रदेश का नाम रोशन हो रहा है अब चाहे वह खेल का मैदान हो या फिर कला का मैदान। बात अगर बॉलीवुड की करैं तो पिछले काफी समय से लगातार उत्तराखंड के लोग यहाँ अपना जादू बिखेर रहे हैं जिससे हर कोई उनका मुरीद हो रहा है। बॉलीवुड में इन दिनों गायकी में एक नया जगमगाता नाम है जुबिन नौटियाल का जो अपनी आवाज से हर किसी को अपना दीवाना बना देते हैं। उनकी आवाज का ही जादू है की जिससे कुछ ही समय में जुबीन हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध पार्श्व गायकों में शुमार हो गए हैं।

बात करैं अब तक के उनके करियर की तो उन्होंने अब तक बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी आवाज दी है, जिनमे सोनाली केबल, बरखा, बजरंगी भाई जान, आशिकी, जज्बा, प्यार तूने क्या किया, दहलीज, 1920 लंदन, इश्क फॉरएवर, फितूर आदि फिल्में शामिल हैं। इसी कड़ी में साल 2019 में आ रही इमरान हाशमी अभिनीत चीट इण्डिया में भी उनके द्वारा गाया हुआ गाना सुनने को मिलेगा। उनकी मेहनत और आवाज का जादू ही है कि जिससे जौनसारी मूल के इस बॉलीवुड सिंगर को नए साल के शुरुआत में बड़ा तोहफा मिला है। उन्हें मुंबई के जुहू स्थित एक होटल में फिल्म निर्माता मेहुल कुमार और अभिनेता शहबाज खान ने वर्ष के बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए टाइफा अवार्ड से नवाजा है।

उनकी इस बड़ी उपलब्धि से जौनसार-बावर के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड में भी खुशी की लहर है। जुबिन नौटियाल ने बताया कि गढ़वाली लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी की रचना पर टी-सीरिज वीडियो एलबम के नए गढ़वाली सांग को भी उन्होंने हिन्दी में गाया है। जिससे दर्शकों को एक नए कलेवर में इस गढ़वाली सांग को 10 जनवरी को बड़े स्तर पर रिलीज किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि दर्शकों को यह काफी पंसद भी आएगा। जुबिन के पिता पूर्व अध्यक्ष जिपं रामशरण नौटियाल ने कहा बेटे को अवार्ड मिलने से नए साल का जश्न दो गुना हो गया है। आपको बता दें करीब दो लाख की आबादी वाले जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर निवासी जुबिन बॉलीवुड में इकलौते गायक हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here