Home हरिद्वार उत्तराखण्ड: डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, अस्पताल सीज करने का...

उत्तराखण्ड: डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, अस्पताल सीज करने का आदेश

लक्सर के दाबकी कला गांव से एक महिला को लक्सर के शेखपुरी मोहल्ला स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम में डिलीवरी के लिए लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने परिजनों को महिला का ऑपरेशन करवाने की सलाह दी. परिजनों की सहमति के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन से पैदा हुए बच्चे की हालत कुछ समय बाद खराब होने लगी. डॉक्टर ने आनन-फानन में उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जहां बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. परिजनों के बार-बार पूछने पर भी डॉक्टर ने महिला की हालत को सही बता कर परिजनों को आश्वस्त किया लेकिन आज सुबह महिला ने भी दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने आशीर्वाद नर्सिंग होम पर जमकर हंगामा काटा. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस लक्सर एसडीएम व स्वास्थ्य विभाग पहुंच गए हैं और लक्सर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

पढ़ें:  उत्तराखण्ड: घर से घूमने निकले थे तीन दोस्त,गहरी खाई में गिरी कार, दो युवकों की मौत

आशीर्वाद नर्सिंग होम पर हंगामे की सूचना मिलते ही लक्सर उप जिला अधिकारी पूरण सिंह राणा भी पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले पर संज्ञान लिया. लक्सर उपजिलाधिकारी ने बताया कि अस्पताल के दस्तावेज चेक किए गए हैं. अस्पताल के संचालक अस्पताल संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए जिसके लिए इस अस्पताल सीज करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. अस्पताल  को सीज किया जा रहा है अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को लक्सर के सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है..

साभार: खबर उत्तराखण्ड


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here