Home अल्मोड़ा पहाड़ का बेटा गणेश पाठक, रूस में देश को दिलाया स्वर्ण पदक,...

पहाड़ का बेटा गणेश पाठक, रूस में देश को दिलाया स्वर्ण पदक, जानिये इनके बारे में

उत्तराखंड में अल्‍मोड़ा जिले के द्वाराहाट तहसील के दूरस्थ गांव निरकोट के रहने वाले गणेश चंद्र पाठक ने मॉस्को में विश्व पावर लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। फाइनल राउंड में उन्होंने कुल 490 किग्रा भार उठाकर 470 किलोग्राम भार उठाने वाले रूस के लुइस एलन को पराजित कर यह बढ़ी उपलब्धि हासिल करके देश का मान बढ़ाया है। 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत से 40 सदस्यीय टीम ने भाग लिया। जबकि प्रतियोगिता में 39 देशों के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक हुआ, जिसमें भारत की 40 सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कुल 39 देशों के खिलाड़ी आये थे। गणेश द्वाराहाट तहसील के दूरस्थ गांव निरकोट से ताल्लुक रखते हैं। वो एमटीएनएल दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं। 40 साल के गणेश चंद्र पाठक इससे पहले भी कई प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में मास्टर कैटेगरी (90 से 100 किग्रा) में स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता का आयोजन वर्ल्ड पॉवर लिफ्टिंग कांग्रेस रसिया ने किया था। जिसमें भारत के गणेश चंद्र ने शानदार खेल से हर किसी को प्रभावित किया।

गणेश ने बैंच प्रेस में 120 किग्रा, डेड लिफ्ट में 190 तथा स्क्वॉयड में 180 कुल 490 किग्रा भार उठाकर इतिहास रच दिया। प्रतियोगिता में भारत के 40 सदस्यों की टीम ने हिस्सा लिया था। पिछले 15 साल से एमटीएनएल के लिए खेल रहे गणेश एमटीएल में बतौर क्लर्क सेवाएं दे रहे हैं। उनकी ये उपलब्धि केवल उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश के लिए खास है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here