Home उत्तराखंड खुशखबरी: देहरादून बनेगा स्मार्ट, 575.18 करोड़ की परियोजनाओं से हो चुकी है...

खुशखबरी: देहरादून बनेगा स्मार्ट, 575.18 करोड़ की परियोजनाओं से हो चुकी है शुरुआत

कल यानी 17 नवम्बर को रविवार के दिन सर्वे चौक स्थित आइआरडीटी सभागार में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नौ कार्यों का शिलान्यास किया है। जिसमें देहरादून को स्मार्ट बनाने के लिए अपनाए जा रहे स्मार्ट तरीकों पर काम किया गया है जिसके लिए सीएम ने कंपनी के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव की पीठ थपथपाई। साथ ही उम्मीद जताई कि सभी कार्य समय पर पूरे भी कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की सेवाओं का उद्घाटन भी कर दिया जाएगा।

आपको बता दें देहरादून स्मार्ट सिटी लि. कंपनी के 575.18 करोड़ रुपये के कार्यों का एक साथ शिलान्यास किया गया है। इसके साथ ही दून में एक साथ इतनी लागत की योजनाओं की नींव रखे जाने का कीर्तिमान भी स्थापित हो गया है। मुख्यमंत्री रावत ने इस मौके पर कहा कि ‘सदैव दून’ का शुभारंभ 25 दिसंबर को गुड गवर्नेंस डे पर होगा। इसके जरिये यातायात प्रबंधन, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम सॉल्यूशन, वेरिएबल मैसेज साइन बोर्ड, एनवायरमेंट सेंसर, सिटी वाईफाई, सिटी सर्विलांस और स्मार्ट पार्किंग आदि पर नजर रखी जाएगी।

कार्यक्रम में प्लास्टिक वापसी अभियान के दौरान 500 किलो से अधिक प्लास्टिक जमा करने वाले विजेता स्कूल व छात्रों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही स्वच्छ कॉलोनी अवार्ड-2019 व विशेष पार्षद का अवार्ड भी दिया गया। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि अभी केवल 10 वार्ड ही स्मार्ट सिटी में शामिल हैं। आने वाले दिनों में पूरा देहरादून स्मार्ट सिटी बनेगा। रुड़की में वेस्ट टू इनर्जी प्लांट लगने से सड़कों पर कूड़ा नहीं दिखाई देगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here