Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग: भगवान शिव की पवित्र भूमि डमार में आज से क्रिकेट टूर्नामेंट...

रुद्रप्रयाग: भगवान शिव की पवित्र भूमि डमार में आज से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू

देवभूमि उत्तराखंड में वैसे तो कण-कण में भगवान विराजमान होते हैं। पर अगर बात केदारघाटी की करैं तो इस पूरे इलाके को भगवान भोलेनाथ की भूमि कहा जाता है। और इसमें भी भीरी के पास स्थित गाँव डमार का विशेष महत्व है। यहाँ भगवान भोलेनाथ की पूजा रणखंभेश्वर के रूप में की जाती है। मान्यता है कि गाँव में जहाँ आज शिव का मंदिर स्थित है उस स्थान पर भगवान भोलेनाथ ने अपने परम भक्त और पुत्र कहे जाने वाले बाणासुर और भगवान श्रीकृष्ण के बीच चलने वाले युद्ध को रोका था। इसलिए यहाँ रणखंभेश्वर रूप में भगवान की पूजा की जाती है।

इस छोटे से गाँव में हमेशा से ही हर तरह के आयोजन किये जाते आ रहे हैं। चाहे बात रामलीला की हो या पांडव लीला की या फिर शिव पुराण की या फिर किसी भी अन्य आयोजन की। गाँव के युवा भी हमेशा हर मामले में दूसरों से आगे नजर आये हैं। और अब इसी कड़ी में हर साल की तरह इस बार भी गाँव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी विधिवत शुरुआत आज यानी 25 नवम्बर से की जा रही है।

क्रिकेट टूर्नामेंट की मुख्य अतिथि गाँव की नवनिर्वाचित प्रधान श्रीममी गुड्डी देवी ने की इसके अलावा विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह नेगी और अनुज रावत भी मौजूद थे। उद्घाटन समारोह के मौके पर नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष श्री गिरीश चौहान  ने फूल माला पहनाकर और बैच पहनाकर सभी का स्वागत किया। गाँव के इस ख़ास आयोजन के मौके पर वहां काफी भीड़ भी देखने को मिली। गाँव की तरफ से इस समारोह में मदन सिंह चौहान, शिशुपाल सिंह चौहान, विक्रम सिंह बर्त्वाल, सुनील चौहान, विनीत चौहान, नितिन चौहान, मधुर चौहान, योगेन्द्र सिंह चौहान, सतीश चौहान, सौरव चौहान, गौरव चौहान, योगेश सेमवाल, जयवर्धन रौथाण, संजय बिष्ट, महेन्द्रपाल, संदीप रौथाण, हिमंत बिष्ट, हर्षवर्धन चौहान, मुकेश रावत, राहुल कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here