Home उत्तराखंड उत्तराखंड में रामलीला में रावण बने बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, कहा-...

उत्तराखंड में रामलीला में रावण बने बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, कहा- सीता ‘मेरी जान’, हो रहा जमकर विवाद

पूरे देशभर में इन दिनों नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है इस दौरान देशभर में जगह-जगह रामलीला का आयोजन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक ऐसा ही आयोजन इन दिनों उत्तराखंड के रुद्रपुर में भी चल रहा था। जिसमें रुद्रपुर से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल रावण का पात्र बने हुए थे। इस दौरान उन्‍होंने सीता जी को ‘मेरी जान’ कहकर संबोधित किया जिससे विवाद गरमा गया है। ठुकराल के इस विवादास्‍पद डायलॉग पर रामलीला के आयोजकों ने भी आपत्ति जताई है। ठुकराल के डायलॉग का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

हालांकि उन्हें ऐसा करने से आयोजकों ने मना भी किया लेकिन फिर भी बीजेपी विधायक ने अपने डायलॉग को बंद नहीं किया और दर्शकों के हंसी के ठहाके के बीच विवादित टिप्पणी करते रहे।   रावण का किरदार निभा रहे और साधु के भेष में सीता हरण के लिए जाते हैं। उन्‍होंने सीता से कहा कि आप बहुत जवान दिख रही हैं। आपको देखकर ऐसा लगता है जैसे कहीं की राजकुमारी हो। जिसके बाद नाटक में सीता बने युवक ने जवाब दिया, जी हां भगवान, मेरा नाम सीता है। सीता के पात्र के जवाब देने पर रावण बने बीजेपी विधायक ने कहा, सीता, मेरी जान।

ठुकराल के इतना कहते ही वहां मौजूद दर्शक हंस पड़े। ठुकराल के इस बयान पर विवाद मच गया और नाटक के आयोजकों ने भी इस पर आपत्ति जताई। उधर, ठुकराल ने स्‍वीकार किया कि उन्‍होंने सीता ‘मेरी जान’ कहा था लेकिन यह भी कहा कि उनका डायलॉग पटकथा का हिस्‍सा था।

बीजेपी विधायक ने दी सफाई
बीजेपी विधायक ने कहा, ‘यह राजकुमार नहीं बोल रहे थे। यह सीता के प्रति लगाव की वजह से राक्षस रावण बोल रहा था। मैंने जितने भी शब्‍द बोले वह पटकथा का हिस्‍सा थे।’ ठुकराल ने कहा, ‘मेरी राम और सीता के प्रति अपार श्रद्धा है। सीता मेरे लिए मां के समान हैं और जितनी बार मैंने अपहरण का दृश्‍य मंचित किया, उतनी बार मैंने सीता माता के पैर छूए और उनसे माफी मांगी।’


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here