Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग में इस जगह शुरू हुआ बर्ड फेस्टिवल, डीएम मंगेश घिल्डियाल ने...

रुद्रप्रयाग में इस जगह शुरू हुआ बर्ड फेस्टिवल, डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कही ये ख़ास बात

उत्तराखंड में वैसे तो कई सारे प्रसिद्ध स्थल ऐसे हैं जहाँ दुनियां के पक्षी प्रेमी सालभर आते रहते हैं। पर इसके अलावा कुछ जगह ऐसी भी हैं जो हैं तो पक्षियों का संसार लेकिन उचित प्रचार प्रसार के अभाव में कहीं पीछे छुट गए हैं। ऐसे ही एक जगह का नाम है चिरबटिया जो रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है और आने वाले समय में यह जगह जरुर पक्षी प्रेमियों के बीच चमकने वाली है और इसकी वजह है यहाँ पाया जाने वाला पक्षियों का संसार।

बुधवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बर्ड फेस्टिवल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि चिरबटिया प्रदेश के रमणीक स्थलों में शुमार है। यह क्षेत्र वन संपदा के साथ यहां विभिन्न प्रजाति के पशु-पक्षियों का संसार भी है। वन विभाग का इस तरह का यह प्रयास काफी अच्छा है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण व पर्यटन के लिए इस तरह के आयोजनों को जरूरी बताया। रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के डीएफओ वैभव कुमार ने कहा कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य प्रकृति व पर्यावरण के साथ पर्यटन को रोजगार से जोड़ना है।

लोक कवि मुरली दीवान ने ठूंठ पर चील.. कविता के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही लोक कवि जगदंबा चमोला और ओम प्रकाश सेमवाल ने भी कविता पाठ किया। प्रयागराज विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रो. डॉ. रघु सिन्हा, प्रसिद्ध बर्ड वाचर एवं लेखक श्रवण कुमार, राजीव बिष्ट और यशपाल नेगी और संदीप पंवार ने देश के अलग-अलग राज्यों में मिलने वाली पक्षी प्रजातियों के बारे में जानकारी दी। और कहा कि कहा कि बर्ड वाचिंग, पर्यटन और रोजगार का सबसे बड़ा माध्यम बन रहा है। जरूरत है कि पर्यावरण संरक्षण के साथ इसे आगे बढ़ाया जाए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here