Home उत्तराखंड बुरी खबर: तो इसलिए अफगानिस्तान देहरादून से बदलने जा रहा क्रिकेट का...

बुरी खबर: तो इसलिए अफगानिस्तान देहरादून से बदलने जा रहा क्रिकेट का अपना घरेलू मैदान

उत्तराखंड के सभी खेल प्रेमी इस बात से काफी खुश और उत्साहित होते थे कि अब उन्हें देवभूमि की धरती यानी देहरादून में ही अन्तराष्ट्रीय मेचों का लुफ्त उठाने का मौका मिल रहा था। साल भर पहले ही देहरादून के राजीव गांधी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 मेचों की जबरदस्त सीरिज देखने को मिली थी। और फिर हाल में ही अफगानिस्तान और आयरलैण्ड के बीच भी देहरादून में टी-20, टेस्ट मैच और वनडे सीरिज देखने को मिली थी। पर अब एक बुरी खबर उत्तराखंड के सभी खेल प्रेमियों को मिलने जा रही है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने भारत में अपना घरेलू मैदान बदलने की तैयारी शुरू कर दी है और  बोर्ड देहरादून की जगह लखनऊ को अपना घरेलू मैदान बनाना चाहता है। अफगान बोर्ड इस संबंध में बीसीसीआई से 16 मई को बैठक करने जा रहा है। सिर्फ यही नहीं अफगान बोर्ड यह भी चाहता है कि उनके देश में कराई जा रही अफगानिस्तान प्रीमियर लीग भी आगे से भारत में ही आयोजित की जाए। खान के मुताबिक उन्हें देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से कोई समस्या नहीं है, लेकिन इस शहर में पांच सितारा होटल नहीं होने के चलते बड़ी टीमों के साथ द्वीपक्षीय श्रृंखला खेलने में दिक्कत आ रही है।

आगामी विश्व कप के बाद अफगानिस्तान को वेस्टइंडीज के साथ घरेलू श्रृंखला खेलनी है फिर उनके 2021 के एफटीपी (भविष्य के कार्यक्रम) में वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के साथ घर में टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला निर्धारित की गयी है। दुनियां की सभी बड़ी टीमें पांच सितारा होटल सुविधा की मांग करती हैं। देहरादून के नजदीक ऐसा कोई होटल नहीं है ऐसे में पांच सितारा होटल की आवश्यकता हमेशा बनी रहती है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि अब लखनऊ उनका घरेलू मैदान बने क्यूंकि वहां पांच सितारा होटल के साथ अच्छा स्टेडियम भी है और सबसे बड़ी बात वहां बड़ी तादात में अपने लोग हैं। जिससे टीम को जबरदस्त समर्थन भी मिलेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here