Home अन्य ख़बरें चलती ट्रेन में डिलीवरी करवाकर सेना की डॉक्टरों ने मां और बच्चे...

चलती ट्रेन में डिलीवरी करवाकर सेना की डॉक्टरों ने मां और बच्चे की जान बचाई

भारतीय सेना हर मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में किसी फ़रिश्ते की तरह साबित होती है. सिर्फ बॉर्डर पर तैनात होकर ही नहीं, बल्कि प्राकृतिक आपदा समेत कई अनोखे मामलों में भी जनता की जान बचाती हुई नज़र आई है.

अब बीते शनिवार का मामला ही ले लीजिए, जब सेना की दो डॉक्टरों ने चलती ट्रेन में एक गर्भवती की डिलीवरी करवाई. हुआ दरअसल ये कि एक गर्भवती महिला हावड़ा एक्‍सप्रेस में सफर कर रही थी, अचानक उसे लेबर पेन होने लगा. नज़दीकी स्टेशन भी बहुत दूर था, ऊपर से जाड़े का मौसम है तो कोहरे की वजह से ट्रेन भी धीमी गति से चल रही थी.

 

इसी ट्रेन में सेना के 172वें मिलिट्री हॉस्पिटल की दो डॉक्‍टरों कैप्‍टन ललिता और कैप्‍टन अमनदीप भी सफ़र कर रही थीं. जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो वह तुरंत महिला के पास पहुंच गयीं. इसके बाद उन्होंने रेल के डिब्बे में ही महिला की डिलीवरी करवाई. इस घटना के बाद दोनों मिलिट्री डॉक्टर्स की हर जगह बहुत सराहना हो रही है.

इसके विषय में सेना के एडिशनल डायरेक्टर ने सेना के ट्विटर हैंडल से महिला डॉक्टर्स और नवज़ात बच्चे की फोटो भी साझा की और लिखा, ‘मां और बच्‍चा दोनों स्‍वस्‍थ हैं.’


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here