Home देश आर्मी चीफ बिपिन रावत 31 दिसम्बर को हो जायेंगे रिटायर, नये चीफ...

आर्मी चीफ बिपिन रावत 31 दिसम्बर को हो जायेंगे रिटायर, नये चीफ की दौड़ में ये तीन नाम

भारत के अगले सेना प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। क्यूंकि मौजूदा चीफ बिपिन रावत इस साल के अंत में 31 दिसम्बर को रिटायर हो जायेंगे। इधर, अगले प्रमुख के लिए कैंडिडेट्स के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए भारतीय सेना के शीर्ष तीन अधिकारियों के नाम पर इस पद के लिए विचार किया जा रहा है। आपको बता दें अबतक जो परम्परा रही है उसके अनुसार वरिष्ठतम अधिकारी को यह पद दिया जाता था। हालांकि हाल के समय में इससे इतर भी चुनाव हुए हैं।

टॉप फाइव की लिस्ट में नॉर्दर्न और ईस्टर्न आर्मी कमांडर ऊपर माने जा रहे हैं। इन दोनों के पास सैन्य अभियानों का बड़ा अनुभव है। आतंकवाद विरोधी अभियानों में भी इनका ट्रैक रेकॉर्ड अच्छा है। लेफ्टिनेंट जनरल मुकुंद नरवाने अभी ईस्टर्न आर्मी कमांडर हैं। जनरल रावत के रिटायर होने पर वह इंडियन आर्मी में सबसे वरिष्ठ अधिकारी होंगे। नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह का नाम म्यामार और पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक्स से जुड़ा है। उनका करियर रेकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है। इस दौड़ में जो तीसरा प्रमुख नाम है वो है लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी वो भी इस पद तक पहुँच सकते हैं।

वर्तमान सेनाध्यक्ष के रिटायर होने से चार-पांच महीने पहले से ही नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति में रक्षा मंत्रालय का दखल बेहद कम होता है। नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति पर आखिरी फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ही लेती है। नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया उस समय शुरू की गई है, जब वर्तमान सेनाध्यक्ष बिपिन रावत रिटायर होने वाले हैं और पाकिस्तान के साथ भारत का तनाव गहराया हुआ है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और सीमा पार से लगातार फायरिंग कर रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here