Home देश रूस में भारतीय फौज ने खेल के मैदान में भी पाकिस्तानी को...

रूस में भारतीय फौज ने खेल के मैदान में भी पाकिस्तानी को किया चित, जानिये क्यूँ हुआ आमना-सामना

यूरोप और एशिया और इससे मिलकर एक नया शब्द बना जिसे कहा जाता है यूरेशिया और इसी यूरेशिया  को राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा के मुद्दे पर जोड़ने के लिए 15 जून 2001 को चीन में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन का एलान किया गया जिसके बाद 19 सितंबर 2003 से यह संस्था काम करने लग गयी थी। शुरुआत में इस संगठन में चीन, रूस, कजाखस्तान, किर्गिस्तान , ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल थे इसके बाद धीरे धीरे इस संगठन के सदस्य देशों की संख्या बढ़ती चली गयी और साल 2017 के जून माह में इसमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हो गये।

शंघाई कोऑपरेशन आर्गनाइजेशन के सदस्य देश आतंकवाद, कट्टरपंथ और अलगाववाद से मिलकर निपटने पर सहमत हुए थे, और इस आजकल रूस में इसी सिलसिले में भारत और पाकिस्तान की सेना एक एंटी टेरर ड्रिल में साथ हिस्सा ले रहे हैं भारत और पाकिस्तान को मिलाकर कुल 8 देश इस ड्रिल में हिस्सा ले रहे हैं। ये पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान की सेना एक साथ मिलकर ट्रेनिंग ले रही है शुरुआत में इस बात का भारत की राजनीति में जबरदस्त विरोध भी हुआ पर भारत सरकार ने इस एंटी टेरर ड्रिल में हिस्सा लेना ही उचित समझा।

इस बात से पूरी दुनियां परिचित है कि चाहे बॉर्डर का मसला हो या खेल का मैदान या कोई अन्य चीज जब भी भारत और पाकिस्तान का आमना सामना होता है तो पूरी दुनियां की उसमें दिलचस्पी जाग जाती है। तो एंटी टेरर ड्रिल से इतर रूस में सभी 8 देशों के सेनाओं के बीच एक फ्रेंडली वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया और इस वॉलीबॉल के फाइनल में आमना सामना हुआ भारत और पाकिस्तान का, भारत की तरफ से इस मैच में हिस्सा ले रहे थे राजपूत रेजीमेंट के पांच शेर और फाइनल मैच को लेकर सभी लोगों में वहां काफी उत्सुकता देखने को मिली।

इस मैच में जब भारतीय सेना अंक हासिल करती थी तो उसका रुसी सैनिक जोरदार तालियों से उत्साहवर्धन कर रहे थे वहीँ जब पाकिस्तानी सैनिक कोई अंक हासिल करते तो चीनी सैनिक उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे, पूरे मैच के दौरान यही सब चलता रहा लेकिन अंत में भारतीय फौज ने पाक्सितानी फौज को इस वॉलीबॉल मैच में जोरदार पटखनी दी और अब इसका विडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here