Home अल्मोड़ा उत्तराखंड में देर रात से हो रही लागातार बारिश, रुद्रप्रयाग में बादल...

उत्तराखंड में देर रात से हो रही लागातार बारिश, रुद्रप्रयाग में बादल फटने से खेत और सड़कों को नुकसान

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था कि 4 जुलाई से पूरे प्रदेश में जमकर बारिश होने वाली है और अब उसका नतीजा कल देर रात से देखने को मिल भी रहा है। राजधानी देहरादून समेत गढ़वाल व कुमाऊं के कई इलाकों में बारिश ने जहाँ एक ओर गर्मी से राहत दी है तो वहीँ दूसरी तरफ तमाम तरह की परेशानियां भी सामने ला दी हैं।

कई स्थानों पर जलभराव से सड़कें पानी-पानी हो गई। वहीं बड़ी खबर  रुद्रप्रयाग जनपद से आ रही हैं जहाँ पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण सारी चलसील गांव मलबे से अट गया। इस दौरान खेत और सड़क बह गई। साथ ही गांव की पेयजल लाइन भी ध्वस्त हो गई। यहीं नहीं गांव की करीब तीस मीटर सड़क भी बह गई। ग्रामीणों के अनुसार गांव के ऊपर जंगल में काफी नुकसान हुआ है। घटना में कोई जनहानी या पशुहानि नही हुई है। हालांकि, चारधाम यात्रा मार्ग पूरी तरह से सुचारु हैं।

गढ़वाल में लगातार हो रही भारी बारिश से नदियों के जलस्तर में भी भारी इजाफा हुआ है। अलकनंदा नदी का जलस्तर 620.52 व मंदाकिनी का जल स्तर 619.36 मीटर तक पहुंच गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिले में भारी बारिश होने का अनुमान है। साथ ही प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश हो सकती है। बुलेटिन के मुताबिक चार से सात जुलाई तक राजधानी देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here